INDORE: मटके से पर्ची डालकर हुआ फैसला, निर्दलीय को मिली जीत, बीजेपी हारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: मटके से पर्ची डालकर हुआ फैसला, निर्दलीय को मिली जीत, बीजेपी हारी

संजय गुप्ता,Indore. प्रदेशभर में आज यानी 17 जुलाई (रविवार) को नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) के पहले चरण की मतगणना हो रही है। इस बीच राज्य के महू के महूगांव नगर परिषद (Mahugaon Municipal Council)के वार्ड क्रमांक 08 में मतगणना के दौरान एक रोचक मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर बीजेपी प्रत्याशी (BJP candidate)और एक निर्दलीय प्रत्याशी (independent candidate) को 366-366 वोट मिले। दोनों के बीच टाई हो गया। 



बीजेपी प्रत्याशी और एक निर्दलीय प्रत्याशी के बीच टाई



महूगांव नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 08 में मतगणना के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हर किसी को हैरान कर रहा है। यहां पर बीजेपी प्रत्याशी और एक निर्दलीय प्रत्याशी के बीच वोटों को लेकर टाई हो गया। दोनों को 366-366 वोट मिले। इस बीच दोनों के बीच विजेता निकालना मुश्किल हो गया। 



दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां मटके में डाली, फिर घोषित किया गया विजेता



दोनों के बीच टाई होने के बाद में एसडीएम ने दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां मटके में डाली। फिर निर्दलीय प्रत्याशी के नाम की पर्ची निकली और उन्हें विजेता घोषित किया गया। यहां के 15 वार्डों में 10 सीटें बीजेपी,3सीटें कांग्रेस और 2 सीटें निर्दलीय को मिली। बीजेपी शासित इस नगर परिषद में इस बार बीजेपी को 4 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा।




 


Indore निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी BJP candidate महू मतगणना नगर निगायर चुनाव पहले चरण महूगांव नगर परिषद टाई nigaar election nagar nigaar election Mahugaon Municipal Council independent candidate