MP कैबिनेट के फैसले: खाद के लिए अहम निर्देश, 319 पदों की स्वीकृति, चंबल में कार्बो हब

author-image
एडिट
New Update
MP कैबिनेट के फैसले: खाद के लिए अहम निर्देश, 319 पदों की स्वीकृति, चंबल में कार्बो हब

भोपाल. 12 अक्टूबर को मध्यप्रदेश कैबिनेट (MP Cabinet) की वर्चुअली मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई अहम फैसलों को कैबिनेट (Cabinet Decisions) ने हरी झंडी दी है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam Miahra) ने बताया कि मध्यप्रदेश कौशल विकास परियोजना अंतर्गत ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण के लिए 319 पदों को स्वीकृति किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि खाद (Fertilizer) की एक रैक दो-तीन दिन में प्रदेश में पहुंच जाएगी। इससे किसानों (Farmers) की खाद की समस्या का समाधान हो जाएगा।

अटल बिहारी न्यास के गठन को मंजूरी

मिश्रा ने बताया कि संस्कृति विभाग के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी न्यास के गठन को कैबिनेट से मंजूरी मिली है। ये न्यास ग्वालियर में गठित किया जाएगा और युवाओं को राष्ट्र के निर्माण और विकास के प्रति जागरूक करने के प्रयास होंगे। यहां अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी और उनके जीवन दर्शन को बताया जाएगा। यहां लायब्रेरी, मुक्ताकाश, ऑडियोरियम सहित कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

खाद के लिए अधिकारियों को निर्देश

सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में उपलब्ध खाद जैसे यूरिया (Urea), डीएपी (DAP) आदि का किसानों को वितरण सुनिश्चित करें। स्टॉक की निगरानी रखें, पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक केन्द्रों पर स्टॉक भेजने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि खाद की उपलब्धता केवल पर्याप्त नहीं है, ठीक ढंग से इसके वितरण की व्यवस्था बनाना भी आवश्यक है। कई जिलों में पिछले वर्ष से ज्यादा मात्रा में भी खाद उपलब्ध है और जिन जिलों में कम हैं, वहां के लिए तेजी से व्यवस्थाएं की जा रही है। दो से तीन दिन में खाद की रैक आ जाएगी, इससे प्रदेश के किसानों को भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध हो पाएगा। 

ग्वालियर-दतिया में एग्रीकल्चर कंपनी

मंत्री मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर-दतिया (Gwalior-Datiya) में कार्बो हब यानि एग्रीकल्चर कंपनी की स्थापना का जाएगी। साथ ही ग्वालियर और दतिया की कई एकड़ भूमि को शासन ने नियम 1960 के अंतर्गत अधिशेष घोषित कर कहा कि कंपनियों द्वारा न्यायालय से प्रकरण वापिस लेने पर ये भूमि राजस्व विभाग को दी जाएगी। वहीं, अगर कंपनी वहां रोजगार (Employment) उत्पन्न करने का प्रस्ताव देती है तो उसे लीज पर देने का भी प्रस्ताव शामिल किया है। 

mp cabinet मध्यप्रदेश कैबिनेट The Sootr Farmers cabinet decisions Fertilizer Narrottam Miahra स्किल पार्क