ग्वालियर कोर्ट में दिग्विजय के खिलाफ मानहानि केस में आज भी सीडी दिखाकर बहस नहीं हो सकी, उनके वकील ने और समय मांगा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर कोर्ट में दिग्विजय के खिलाफ मानहानि केस में आज भी सीडी दिखाकर बहस नहीं हो सकी, उनके वकील ने और समय मांगा

देव श्रीमाली ,GWALIOR. ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चल रहे मानहानि केस में आज भी सीडी दिखाकर बहस नहीं हो सकी। दिग्विजय सिंह के एडवोकेट ने आज फिर समय मांगा तो याचिकाकर्ता ने आपत्ति दर्ज की कि बार-बार समय मांगकर मामले को खींचने की कोशिश कर रहे हैं।



आरएसएस के खिलाफ बोलने पर दायर किया है परिवाद



कोर्ट में दिग्विजय सिंह के खिलाफ ये परिवाद एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने दायर किया है जिसमें दिग्विजय सिंह पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खिलाफ गलत और अनर्गल टिप्पणियां करके मानहानि करने का आरोप लगाया गया है।



दिग्विजय सिंह ने क्या कहा था ?



पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने भिंड प्रवास के दौरान कहा था कि एक बात मत भूलिए, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वह भाजपा, आरएसएस व बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं। इस पर आपत्ति उठाते हुए एडवोकेट अवधेश भदौरिया ने एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है।



ये खबर भी पढ़िए..



बागेश्वर धाम पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, पंडित धीरेंद्र से मिले; हिंदू राष्ट्र के सवाल पर बोले- भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है



आज सीडी चलाने के बाद होनी थी बहस



इस मामले में आज सीडी चलाकर बहस होनी थी लेकिन दिग्विजय सिंह के एडवोकेट ने आज सुनवाई शुरू होते ही इस मामले में और समय की मांग की। इस पर याचिकाकर्ता ने कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि वे बार-बार समय मांगकर कोर्ट का समय बर्बाद कर रहे हैं। इसके चलते आज भी सीडी दिखाने की प्रक्रिया नहीं हो सकी और तारीख बढ़ गई।


hearing could not be done by showing CD hearing in Gwalior mp-mla Court defamation case against Digvijay Singh Digvijay Singh दिग्विजय के वकील ने वक्त मांगा सीडी दिखाकर नहीं हो सकी सुनवाई दिग्विजय सिंह दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि केस Digvijays lawyer asked for time
Advertisment<>