INDORE. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मानहानि का नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला डागा ने भेजा है। नोटिस एडवोकेट सौरभ मिश्रा के माध्यम से जारी किया गया है। बता दें कि युवतियों की ड्रेस पर पिछले दिनों विजयवर्गीय ने बयान दिया था। तभी से प्रदेश में बयान पर सियासत गर्माई हुई है।
क्या दिया था बयान?
विजयवर्गीय ने एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग परिसर में लड़कियों के भद्दे पहनावे और नशा करने पर शूर्पनखा जैसा बताया था। विजयवर्गीय के इस बयान का उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय भी समर्थन कर चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
सार्वजनिक रूप से माफी की मांग
तीन पेज के नोटिस में महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि लगातार नशे का कारोबार राजनीतिक संरक्षण में फल फूल रहा है। वैध-अवैध पब नियमों कायदे कानूनों को ताक पर रखकर चल रहे हैं। कोई रोकने वाला नहीं है। पुलिस प्रशासन नतमस्तक हैं और कैलाश विजयवर्गीय महिलाओं पर आरोप लगा रहे हैं। नोटिस में तीन दिन में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक रूप से माफी मांग खेद व्यक्त करने को कहा है अन्यथा अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।
पहले भी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ऐसे ही बयान दे चुके हैं
- इंदौर में 21 मार्च को हुए एक कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जिस वजह से भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान एक अलग देश बनाया गया, ऐसे में बचा हुआ भारत तो हिंदू राष्ट्र ही है।