ग्लोबल समिट में HONGKONG से आया डेलिगेशन कर रहा 2 MOUसाइन,MOUमें जबलपुर के NRI संजय नागरकर का अहम रोल,ग्लोबल बायोटेक के हैं CEO

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
ग्लोबल समिट में HONGKONG से आया डेलिगेशन कर रहा 2 MOUसाइन,MOUमें जबलपुर के NRI संजय नागरकर का अहम रोल,ग्लोबल बायोटेक के हैं CEO

Jabalpur. इंदौर में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पूरे विश्व के डेलिगेशन हिस्सा ले रहे हैं। वहीं हॉन्गकॉन्ग से आया 23 सदस्यीय डेलिगेशन यहां दो एमओयू साइन करने जा रहा है। ये एमओयू मध्यप्रदेश के लिए गेमचेंजर साबित होंगे। यह कहना है जबलपुर से जुड़े भारतवंशी संजय नागरकर का जो कि हॉन्गकॉन्ग में ग्लोबल बायोटेक लिमिटेड के सीईओ भी हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए बताया है कि हॉन्गकॉन्ग के डेलिगेशन के जरिए साइन होने वाले एमओयू से प्रदेश को क्या फायदा होगा। 





8-10 सेक्टर्स को बिलॉन्ग करता है डेलिगेशन





नागरकर ने बताया कि हॉन्गकॉन्ग का डेलिगेशन 8-10 सेक्टर्स को बिलॉन्ग करता है। जिसमें सेमी कंडक्टर्स, हेल्थ ड्रिंक, एविऐशन और एग्रोटेक काफी अहम हैं। उन्होंने बताया कि इंडिया कनेक्ट लर्निंग एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम के तत्वाधान में यह डेलीगेशन मध्यप्रदेश पहुंचा है जो मध्यप्रदेश सरकार के साथ एक एमओयू साइन करने वाला है। वहीं दूसरा एमओयू यूनेस्को यूनिवॉक के तहत साइन किया जाएगा, जिससे प्रदेश को काफी फायदा होगा। 







  • ये भी पढ़ें



  • इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सिंधिया काल में स्थापित चेंबर ऑफ कॉमर्स को न्यौता ही नहीं दिया






  • आने वाले भविष्य का रखेंगे ध्यान





    जबलपुर में पले बढ़े संजय नागरकर ने बताया कि डेलिगेशन की कंपनियां आने वाले 15 सालों में तकनीक में क्या चेंज होंगे और विकास की दिशा क्या होगी यह देखकर पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इन दो एमओयू से मध्यप्रदेश को काफी फायदा होगा। 



    Jabalpur News जबलपुर न्यूज Jabalpur Touch of Hongkong Delegation Global Biotech Ltd. CEO of Jabalpur is NRI Sanjay हॉन्गकॉन्ग के डेलीगेशन का जबलपुर टच ग्लोबल बायोटेक लिमि. के सीईओ जबलपुर निवासी हैं NRI संजय