मॉडल का हाईवोल्टेज ड्रामा: दिल्ली की मॉडल ने नशे में गाड़ी रोकी, जवानों से की धक्का-मुक्की

author-image
एडिट
New Update

मॉडल का हाईवोल्टेज ड्रामा: दिल्ली की मॉडल ने नशे में गाड़ी रोकी, जवानों से की धक्का-मुक्की

ग्वालियर. प्रदेश में दिल्ली की एक मॉडल ने रोड पर जमकर हंगामा किया। लड़की नशे में धुत होकर सेना की जीप के आगे खड़ी हो गई और तोड़-फोड़ करने लगी। आने वाले लोगों को गालियां भी दी और जवानों से धक्का मुक्की भी की। महिला आरक्षक के आने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

सेना की कार का हेजलाइट तोडा

मामला ग्वालियर के पड़ाव इलाके का है। रात 9 बजे युवती लड़खड़ाते कदमों से पड़ाव थाने के सामने सड़क पर पहुंची। फिर वह गाड़ियो को रोकर झगड़ा करने लगी।  इस ही बीच सेना की जिप्सी आ गई और उसे रोक लिया, फिर लात मार कर गाड़ी की हेडलाइट टोड दी।
जब जिप्सी से जवान उतरकर आया तो उसे भी धक्का दे दिया। थाने में कोई महिला पुलिस न होने की वजह से उसे कोई पकड़ नहीं सका। लोगों ने वीडियो बनाया। थोड़ी देर में जब महिला थाने से पुलिस आई तब उसे हिरासत में लिया गया।

पार्टी में हुआ था झगड़ा

लड़की का नाम कोहिमा मेहरा बताया जा रहा है। युवती पहले खुद को हरियाणा का बता रही थी, लेकिन आखरी में उसका चालान राजस्थान के पते पर भरवाया गया। उसे बचाने आईं दो युवतियों ने उसके चालान की राशि भरी। वह दिल्ली से ग्वालियर आकर एक होटल में पार्टी कर रही थीं। वहां झगड़े के बाद लड़की सड़क पर आकर हंगामा करने लगी।

द सूत्र The Sootr delhi models high voltage drama in gwalior मॉडल का हाईवोल्टेज ड्रामा लोगों को गालियां भी दी highvoltage drama