रतलाम में कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा व्यक्ति, बोला- केदारनाथ की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर का टिकट दिलाएं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम में कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा व्यक्ति, बोला- केदारनाथ की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर का टिकट दिलाएं

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे एक व्यक्ति ने हेलीकॉप्टर के टिकट की मांग कर दी। वो व्यक्ति केदारनाथ की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर का टिकट मांग रहा था। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने फिलहास उसे आश्वासन दे दिया है कि वे केदारनाथ के कलेक्टर से बात करके उसकी समस्या का समाधान कराएंगे।



व्यक्ति की समस्या क्या है?



ये व्यक्ति मथुरी गांव का रहने वाला है। वो पिछले साल बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ लेना चाहता था। इसके लिए उसने अपना और अपनी पत्नी का आने-जाने का टिकट आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट से जाकर बुक किया था। इसके लिए उसने 9 हजार रुपए अदा किए थे, लेकिन उसे टिकट नहीं मिल पाए और उसके साथ फ्राड हो गया था। आवेदन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने 9 हजार की राशि अपने आप को आईआरसीटीसी का बताकर अपने खाते में डलवा ली थी।



व्यक्ति ने फौरन की थी शिकायत



समरथ पाटीदार को तत्काल फ्रॉड होने की शंका हो गई थी, इसलिए उसने तत्काल कलेक्टर से शिकायत की थी। कलेक्टर द्वारा पुलिस को सूचना देने का कहा गया था। समरथ ने पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिस खाते में 9 हजार रुपए डाले गए थे उसे फ्रीज करा दिया था, लेकिन ये राशि आज तक समरथ को वापस नहीं मिली। पिछले साल हुए इस धोखे वाले अनुभव को देखते हुए समरथ इस साल बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए हेलीकॉप्टर के टिकट की मांग करने के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के पास जनसुनवाई में पहुंच गया।



ये खबर भी पढ़िए..



ग्वालियर में ओपीडी में मरीजों के पर्चे पर लिखकर बता रहे कि प्रदेश के डॉक्टर 3 मई से हड़ताल करने पर क्यों है मजबूर ?



कलेक्टर ने समरथ को दिया आश्वासन



समरथ ने एक लिखित आवेदन कलेक्टर से केदारनाथ की यात्रा के हेलीकॉप्टर टिकट दिलाए जाने की मांग की और फ्रॉड की जानकारी दी। उसने हेलीकॉप्टर की टिकट बुक करने में आ रही समस्या भी बताई। उसने कहा कि हेलीकॉप्टर की टिकट की साइट खुलते ही फुल बताती है। टिकट बुक करने में समस्या आ रही है। कलेक्टर ने समरथ को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।


Collector public hearing in Ratlam person asked for helicopter ticket visit to Kedarnath collector gave assurance रतलाम में कलेक्टर की जनसुनवाई व्यक्ति ने मांगा हेलीकॉप्टर का टिकट केदारनाथ की यात्रा कलेक्टर ने दिया आश्वासन