BHOPAL. मध्यप्रदेश में इस समय 2 नाम बहुत ही ज्यादा चर्चा में हैं। एक पंडित धीरेंद्र शास्त्री और दूसरे पंडित प्रदीप मिश्रा। इसी बीच कांग्रेस के एक नेता ने दोनों पंडितों को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो काम सरकार 18 सालों में नहीं कर पाई वो पंडित धीरेंद्र और प्रदीप मिनटों में करते हैं।
सीएम तत्काल पंडित प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धाम एंव पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाघेश्वर घाम को केबिनेट मंत्री बनाकर जनता को समस्याओं एंव युवाओं को बेरोज़गारी से मुक्त करायें।
सरकार की केबिनेट ने जो कार्य 18 वर्ष में नहीं किया।
वह मिनटों में दोनों महारथी करते हैं।@OfficeofSSC pic.twitter.com/0eGtTi7RBR
— Rakesh Singh Yadav (@_RakeshYadavINC) February 20, 2023
दोनों पंडितों को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग
कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने पत्र में लिखा है कि सीएम शिवराज को विशेष अधिकार का प्रयोग करके समस्या निवारण मंत्रालय और धार्मिक समस्या निवारण मंत्रालय बनाना चाहिए। इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर प्रदेश के विकास का मौका देना चाहिए।
राकेश सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर कसा तंज
कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा चमत्कारी रुद्राक्ष बांटकर उससे लोगों को फायदा पहुंचाने की बात करते हैं। रुद्राक्ष पाने के लिए लाखों लोग कुबेरेश्वर धाम में उमड़े थे और भारी अव्यवस्था हुई थी। वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भक्तों के पर्चे बनाकर समस्याओं का निवारण करने की बात कहते हैं। कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए दोनों पंडितों को कैबिनेट मंत्री बनाकर जनता के कल्याण का जिम्मा सौंपने की बात कही है।
जो काम सरकार नहीं कर पाई वो पंडित जी करेंगे
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने पत्र में लिखा है कि शिवराज सरकार जो काम 18 सालों में नहीं कर पाई है। वे सारे काम ये दोनों पंडित चंद मिनटों में कर दे रहे हैं। जनता को भी इन पर पूरा भरोसा है। ऐसे में शिवराज सरकार को अपनी नाकामी से छुटकारा पाने का सबसे बेहतर विकल्प दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। शिवराज सरकार तत्काल ये व्यवस्था करें कि अब 46 लाख रुद्राक्ष की जगह साढ़े 7 करोड़ रुद्राक्ष कथावाचक प्रदीप मिश्रा से अभिमंत्रित कराकर राशन की दुकानों से गरीब जनता को निशुल्क बांटे जाएं जिससे उनके कष्ट दूर हो सकें।
35 लाख बेरोजगारों की समस्या का समाधान करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों की समस्या का समाधान पर्चे पर लिखकर करते हैं। राकेश सिंह यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऐसा कार्य कर रहे हैं, जो आज तक शिवराज सरकार के एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं कर सके हैं। मध्यप्रदेश में 35 लाख बेरोजगारों का पर्चा लिखाकर बेरोजगारी की समस्या मिनटों में दूर हो जाएगी।