/sootr/media/post_banners/f4cdfb267ddc92a0f14f7b3278bbb41ecf2540958d899a16e6065fae968be2c8.jpeg)
Damoh. दमोह में जिला भाजपा पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ कोतवाली में आवेदन देकर देशद्रोह का मामला दर्ज कराने की मांग की है। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह का बयान निंदनीय है और इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में बैठी सरकार से कांग्रेसी अब डर गए हैं और इसलिए अनर्गल बातें कर रहे हैं। लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ हत्या जैसे संयंत्र का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल पुलिस को एक्शन लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के साथ मंच पर मौजूद उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने राजा पटेरिया की बात का समर्थन करते हुए तालियां बजाईं है। उन्होंने फिलहाल कोतवाली पुलिस को आवेदन दिया है और यह मांग की है कि पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।
बता दें दमोह जिले के हटा में रहने वाले कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पवई में कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते ना तो कांग्रेस सुरक्षित है, ना दलित सुरक्षित हैं। इसलिए हम सबको मिलकर प्रधानमंत्री की हत्या की तैयारी करनी चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान पर अपना एक और बयान जारी करके कहा है कि उनके वायरल वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। वह एक गांधीवादी विचारक नेता है, इसलिए वह किसी की हत्या की बात नहीं कर सकते हैं।