Damoh. दमोह में एक ट्रक चालक की मौत होने पर परिजनों दमोह-छतरपुर स्टेट हाइवे पर हिन्नाई उमरी गांव के समीप सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। जिससे दमोह-छतरपुर मार्ग पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजनों को समझाइश दी तब काफी देर के बाद स्वजन माने और युवक का पोस्टमार्टक कराने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
वीडियो कॉल में एकदम ठीक था मृतक
जानकारी देते हुए देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि हिन्नाई उमरी के समीप रामकुटी में रहने वाला राजेश पटेल अपने तीन साथियों के साथ उत्तरप्रदेश में ड्राइवरी करता था। कानपुरा-महोवा रोड पर एक सड़क हादसे में राजेश और उसके दो साथी घायल हो गए जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई थी। दोनों घायलों को इलाज के लिए महोवा अस्पताल भेजा गया था। जहां घायल राजेश ने वीडियो कालिंग के माध्यम से अपने स्वजनों से बात की थी और घटना की जानकारी दी थी। अस्पताल में इलाज के बाद दोनों घायल स्वस्थ्य हो गए थे।
- यह भी पढ़ें
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हुई मौत
इसके बाद राजेश और उसके साथी को एंबुलेंस के माध्यम से महोवा से उसके घर भेजा गया था, लेकिन एंबुलेंस घर पहंुचने के पहले ही राजेश की मौत हो गई। एंबुलेंस के गांव पहंुचते ही स्वजनों ने शव नीचे उतारा और खाट पर लिटाकर मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की। काफी देर तक यह प्रदर्शन चलता रहा जिसकी सूचना देहात थाना पुलिस को लगी। देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा मौके पर पहंुचे और स्वजनों से बात की जिनका कहना था कि उनका बेटा जिंदा था और अच्छी हालत होने के बाद घर आ रहा था आखिर उसकी मौत कैसे हो गई।
स्वजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की जिस पर पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद जाम खुला और एंबुलेंस में मौजूद दूसरे घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।