GWALIOR.ग्वालियर- चंबल अंचल में कोरोना के काबू में आने के बाद जैसे -तैसे लोगों ने राहत महसूस की थी कि अब बारिश के बाद अब डेंगू ने डंक देना शुरू कर दिए। डेंगू लगातार और बड़ी तेजी से अपने पाँव पसार रहा है । जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है पिछले एक सप्ताह में डेंगू के मरीजों की संख्या एक सैकड़ा से ज्यादा हो चुकी है। हर रोज आधा दर्जन मरीज डेंगू के सामने आ रहे हैं। वही जिला मलेरिया विभाग और नगर निगम एंटी लार्वा एक्शन फॉगिंग करने का दावा कर रहे हैं,बावजूद इसके शहर में कई स्थानों पर नियमित सफाई न होने से मच्छरों की संख्या अचानक बढ़ गई है।यही कारण है कि शहर की दो दर्जन से अधिक कॉलोनियां है जो धीरे-धीरे डेंगू और मलेरिया का हॉटस्पॉट बनती जा रही है।
बारिश थमी ,मछरों का आतंक शुरू
ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश का दौर थमते ही अब डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है।हर बार की तरह इस बार भी डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं । इसके साथ ही अभी तक जिले के 20 हजार घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है। यह एक बड़ा आंकड़ा है और वह भी सिर्फ जांच हुए घरों में मिले हैं जबकि लाखो घरों की तो जांच ही नहीं हुई है।
सौ का आंकड़ा हुआ पार
ग्वालियर जिले में अभी तक डेंगू के मरीजों की संख्या का आंकड़ा 100 के पार हो चुका है। इसके बावजूद भी जिन क्षेत्रों में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर इलाकों में न तो स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक पहुंची है और न ही फॉगिंग का कोई इंतजाम है।हालांकि नगर निगम के कमिश्नर किशोर कन्याल का दावा है कि लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों को लेकर फॉगिंग का काम शुरू कर दिया है, नगर निगम की टीम अगर अलग-अलग इलाकों में जाकर फॉगिंग का काम कर रही है।वही जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा का कहा है कि बरसात के मौसम में हर साल डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है।जिन घरों में लार्वा निकल रहा है वहां पर स्वास्थ्य विभाग जाकर उसे नष्ट करने का काम कर रही है।
गम्बूस मछलियां छोड़ने का दावा
इस मामले में मलेरिया विभाग दावा कर रहा है कि वह जल भराव वाले प्रमुख तालाबों और स्थलों पर अब तक 75 हजार गम्बूस मछलियां छोड़ चुके है जिनसे मछरों के प्रकोप पर नियंत्रण आ रहा है।