संजय गुप्ता, INDORE. सीहोर में रुद्राक्ष वितरण के दौरान हुए महा ट्रैफिक जाम के बाद भी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथाओं के लिए श्रृद्दालुओं का तांता लगा हुआ है। अब इंदौर की विधानसभा देपालपुर के कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बेटमा एरिया में मंगलवार से उनकी कथा का आयोजन शुरू कराया है। ये कथा 6 मार्च तक चलेगी और पंडित मिश्रा शिवपुराण करेंगे। बेटमा के मंडी प्रांगण में दोपहर 1 से 4 बजे तक ये आयोजन रोज चलेगा।
भक्तों को 10 रुपए में मिलेगी भोजन प्रसादी
विधायक विशाल पटेल ने बताया कि इस दौरान भक्तों को 10 रुपए में भोजन प्रसादी देंगे और 20 रुपए की पानी की बोतल 5 रुपए में देंगे। कथा के पहले दिन कई भक्त आयोजन स्थल पर नाचते और भक्ति में मग्न होते दिखे।
एक के बाद एक नेता कथा कराने में जुटे
कुछ दिन पहले ही सांवेर में मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा रामकथा का आयोजन कराया गया। ये उनका दूसरा आयोजन था। वहीं इसके पहले विधानसभा एक से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी पंडित मिश्रा की शिवपुराण कथा करा चुके हैं। बीते साल कांग्रेस के राऊ विधायक जीतू पटवारी भी कथा का आयोजन करा चुके हैं। विधानसभा-2 से विधायक रमेश मेंदोला लगातार कनकेशवरी में आयोजन कराते हैं। इसी विधानसभा से पूर्व विधायक और वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कई आयोजनों के संरक्षक हैं, पितृ पर्वत पर हनुमान मंदिर में भी लगातार आयोजन होते हैं, मंगलगवार को भी यहां वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया, विधानसभा-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय भी खुद को शिवभक्त कहते हैं और उन्होंने किताब भी लिखी है, पितृ पर्वत आयोजन में भी वे शामिल रहते हैं।
मंत्री ठाकुर भी धार्मिक आयोजन से पीछे नहीं, सत्तू भी जुटे
महू में विधायक और मंत्री उषा ठाकुर ने हाल ही में कलश यात्रा निकाली थी। सावन में भी वो लगातार आयोजन कराती है। हालांकि विधानसभा-4 से विधायक मालिनी गौड़ और पांच नंबर से विधायक महेंद्र हार्डिया बड़े आयोजनों से दूर हैं। उधर 5 नंबर से पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल फिर से टिकट की चाह में एक के बाद एक आयोजन मार्च महीने में कराने जा रहे हैं। इसमें भजन संध्या के आयोजन प्रमुख रूप से हैं।