गुना में नगर पालिका CMO लापता, छुट्टी पर गए तो लौटे ही नहीं, विभागीय काम रुके; नेता प्रतिपक्ष ने कोतवाली थाने में दिया आवेदन

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
गुना में नगर पालिका CMO लापता, छुट्टी पर गए तो लौटे ही नहीं, विभागीय काम रुके; नेता प्रतिपक्ष ने कोतवाली थाने में दिया आवेदन

नवीन मोदी, GUNA. गुना में नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में दिए अपने आवेदन में कहा है कि गुना नगर पालिका के सीएमओ इशांक धाकड़ पिछले 2 हफ्ते से शहर की जनता और कार्यों से नाराज होकर चले गए हैं, जिन्हें 28 तारीख को लौटना था। सीएमओ को नहीं लौटने से गुना नगर पालिका के सभी विभागीय कार्य रुके हैं और विकास कार्य भी अवरुद्ध हैं।



नगर पालिका के कर्मचारी सीएमओ से नाराज



आपको बता दें कि नगर पालिका सीएमओ की कार्य पद्धति से नगर पालिका के अधिकांश कर्मचारियों में उनके प्रति नाराजगी है। वहीं शहर के 37 वार्ड के सफाईकर्मियों में भी आक्रोश है। कर्मचारियों का आरोप है कि उनको सफाई मापदंडों अनुसार किट नहीं दी जाती है। ना ही उनको समय पर वेतन मिलता है।



कई बार काम बंद कर चुके हैं सफाईकर्मी



पिछले 4 महीनों में कई बार सफाईकर्मी आंदोनल करके काम रोक चुके हैं। नगर पालिका में गड़बड़ियों के चलते कलेक्टर भी नाराज हैं। नगर विकास को लेकर परिषद की विपक्षी पार्टी के पार्षद में भी विकास कार्यों में भेदभाव वाली नीतियों से आरपार की चल रही है।



ये खबर भी पढ़िए..



गुना में 5 साल पहले 3 नाबालिगों का मर्डर करने वाली आरोपी पूनम पक्का को तीनों मामलों में उम्रकैद



नेता प्रतिपक्ष ने किया सीएमओ को वापस बुलाने का आग्रह



क्योंकि सीएमओ पिछले कई दिनों से छुट्टी पर जाने के बाद आ नहीं रहे हैं और विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके चलते नेता प्रतिपक्ष ने कोतवाली में दिए गए आवेदन में लगभग 11 पार्षदों की ओर से कहा गया है कि लापता सीएमओ इशांक धाकड़ को वापस बुलाने का आग्रह करते हैं।


Guna News Municipal CMO Ishank Dhakad is missing in Guna Departmental work halted Leader of Opposition gave application in Kotwali police station गुना में नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ लापता सीएमओ के लापता होने से विभागीय काम रुके नेता प्रतिपक्ष ने कोतवाली थाने में दिया आवेदन गुना की खबरें