/sootr/media/post_banners/4fc5496686675ad918e5b27e593fae3a92f197204117afd17cd6ad3543ef8d02.png)
देवास में चामुंडा स्टैंडर्ड मिल के मजदूरों ने एक अनोखे अंदाज में सीएम शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है। अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आरती की। यहां तक की जय शिवराज मामा, हमारे कष्ट हरो शिवराज मामा, जय शिवराज मामा" आरती भी गाई। उनका कहना था, कि प्रदेश के मुखिया ही अब हमारा उद्धार कर सकते हैं।
CM शिवराज की तस्वीर की आरती उतारी
मजदूर कंपनी गेट के सामने 11 नवंबर से धरना-प्रदर्शन कर रहें हैं। मजदूरों के मुताबिक वो स्थानीय प्रशासन अपनी मांगों को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ। यही वजह है कि अब उन्होंने सीएम से गुहार लगाई है। उन्होंने सीएम की तस्वीर धरना स्थल पर रखकर उनकी आरती की।
मजदूरों का पैसा नहीं दे रही कंपनी
वहां मौजूद मजदूर का कहना है कि 2013 से मिल बंद होने की वजह से सारे मजदूर परेशान हैं। जब से मिल बंद हुई है तब से श्रमिकों कापैसा अटका हुआ है।कंपनी ने धीरे-धीरे सभी मशीनें बेच दीं और अब जमीन भी बेच दी। जिस पर काॅलोनी बनाई जा रही है, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा हमारा हिसाब नहीं किया जा रहा है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube