DEWAS. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अब टिकट को लेकर विवाद सामने आने लगे हैं। ताजा मामला देवास में हुई कांग्रेस की बैठक में देखने को मिला। यहां बैठक लेने आए प्रभारी से मिलने की बात पर हंगामा हो गया। कांग्रेस नेता विश्वजीत चौहान ने आरोप लगाए कि उन्हें प्रभारी से मिलने नहीं दिया गया। विश्वजीत के इस आरोप पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) ने इन आरोपों नकार दिया, वहीं इस पूरे मसले पर बीजेपी ने कांग्रेस में टिकटों की सौदेबाजी का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने लिखा कि कमलनाथ जी आपने टिकट बांटने का धंधा चालू कर रखा है। जिसकी एजेंसी सज्जन सिंह को दे रखी है।
कमलनाथ जी @OfficeOfKNath आपने तो हर जगह उद्योग धंधा खोल रखा है ।जब सरकार में थे तो भ्रष्टाचार व तबादले का धंधा था ।अब टिकट बाँटने का धंधा चालू है ,ऐसे @INCMP के आपके लोग ही कहा रहे हैं। लगता श्री सज्जन को आपने एजेंसी दे रखी है। pic.twitter.com/xMrYo1C543
— Pankaj Chaturvedi (@pankajc4bjp) May 8, 2023
ऐसे शुरू हुआ विवाद
आपको बता दें कि देवास कांग्रेस में मची इस उठा पटक की शुरुआत सज्जन सिंह के उस वीडियो से मानी जा रही है जिसमें वो हाटपिपलिया सीट से राजवीर सिंह बघेल को कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करते दिखे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय नेता और कांग्रेस के हाटपिपलिया सीट के दावेदार विश्वजीत सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा था कि सज्जन टिकट देने वाले कौन होते हैं। टिकट देने का अधिकार कमलनाथ जी को है। जिसके बाद से ही देवास जिला कांग्रेस में लगातार तनाव बना हुआ था। 8 मई को जिले के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान जिला कांग्रेस की मीटिंग लेने देवास पहुंचे थे, जिनके सामने विश्वजीत सिंह और उनके समर्थकों ने हंगामा कर दिया। विश्वजीत सिंह का कहना है कि हमने अकेले में मिलने का समय मांगा था, लेकिन हमें समय नहीं दिया गया तो हमने अपनी बात सार्वजनिक तौर पर कही।
विश्वजीत सिंह को नोटिस जारी
जिला प्रभारी के सामने नारेबाजी और अनुशासन हीनता का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) अशोक कप्तान ने विश्वजीत सिंह को नोटिस जारी किया। कप्तान ने कहा कि विश्वजीत सिंह ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बेवजह हंगामा किया और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जिसके बाद जिला प्रभारी के निर्देश पर विश्वजीत सिंह को नोटिस जारी किया गया। वहीं, इस मामले पर जिला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने द सूत्र से बातचीत में कहा कि देवास जिले की सीट से टिकट की मांग कर रहे विश्वजीत सिंह को अपनी बात वन टू वन चर्चा के दौरान रखना थी। ना कि सर्वाजनिक रूप से नारेबाजी करते हुए। उनका यह कृत्य अनुशासन हीनता के दायरे में आता है। वे देवास जिले की सीट से अपनी दावेदारी जता रहे हैं। इसलिए उन्हें जिला कांग्रेस ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
देवास कांग्रेस में मची इस उठा पटक को बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कमलनाथ जी आपने टिकट बांटने का धंधा चालू कर रखा है। जिसकी एजेंसी सज्जन सिंह को दे रखी है। बीजेपी के इस ट्वीट पर कांग्रेस के जिला प्रभारी ने कहा कि बेवजह के आरोप लगाना बीजेपी की पुरानी आदत है। ये संगठन का अंदरूनी मामला है।
वीडियो देखें-