देवास: एंबुलेंस नहीं मिली तो पिता ने बाइक पर खटिया बांधी और बेटी को अस्पताल ले गया

author-image
एडिट
New Update
देवास: एंबुलेंस नहीं मिली तो पिता ने बाइक पर खटिया बांधी और बेटी को अस्पताल ले गया

देवास. मध्य प्रदेश में सरकारी अस्पताल किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहते हैं, कभी इलाज के अभाव में दम तोड़ते मरीज हों या डॉक्टरों की कमी। ताजा मामला देवास जिले के खातेगांव का है। यहां एक पिता अपनी बेटी के इलाज के लिए एम्बुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। इलाज के फिक्रमंद पिता ने जुगाड़ से बाइक पर ही खटिया बांधी और बेटी को उसी पर लिटाकर अस्पताल ले गया। अस्पताल में मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

बीमार बेटी योगिता देवास जिले के खातेगांव की रहने वाली है। परिजन पिछले 18 महीने से उसका इलाज करवा रहे हैं। अब योगिता को हर महीने एक बार जिला अस्पताल जाना पड़ता है। इलाज के लिए परिजन उसे शनिवार,17 अक्टूबर को बाइक पर खटिया बांधकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

गड्ढे में गिरने से हुआ हादसा

बेटी योगिता के पिता कैलाश ने बताया कि योगिता के कमर के नीचे का भाग काम नहीं करता। पिछले 18 महीने पहले वह गड्‌ढे में गिर गई थी, तब से आज तक उसे परेशानी बनी हुई है।

The Sootr Dewas bike father Ambulance