देवास. मध्य प्रदेश में सरकारी अस्पताल किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहते हैं, कभी इलाज के अभाव में दम तोड़ते मरीज हों या डॉक्टरों की कमी। ताजा मामला देवास जिले के खातेगांव का है। यहां एक पिता अपनी बेटी के इलाज के लिए एम्बुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। इलाज के फिक्रमंद पिता ने जुगाड़ से बाइक पर ही खटिया बांधी और बेटी को उसी पर लिटाकर अस्पताल ले गया। अस्पताल में मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
बीमार बेटी योगिता देवास जिले के खातेगांव की रहने वाली है। परिजन पिछले 18 महीने से उसका इलाज करवा रहे हैं। अब योगिता को हर महीने एक बार जिला अस्पताल जाना पड़ता है। इलाज के लिए परिजन उसे शनिवार,17 अक्टूबर को बाइक पर खटिया बांधकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
मप्र में एम्बुलेंस माफ़िया, मरीज़ो की जान से खिलवाड़ कर रहे है।
देवास जिले के सतवास की घटना है जन्हा एक बहन को इलाज हेतु बाइक पर खटिया बांधकर हॉस्पिटल लाने पर मजबूर होना पड़ा, अगर समय पर नही लाते तो जान चली जाती, दोषियों पर उचित कार्यवाही हो।@collector_dewas @healthminmp pic.twitter.com/zpgdV5Wof3
— Justice For Lakhbir Singh (@SunilAstay) October 17, 2021
गड्ढे में गिरने से हुआ हादसा
बेटी योगिता के पिता कैलाश ने बताया कि योगिता के कमर के नीचे का भाग काम नहीं करता। पिछले 18 महीने पहले वह गड्ढे में गिर गई थी, तब से आज तक उसे परेशानी बनी हुई है।