धार: प्रतिबंधित क्षेत्र से मिलादुन्नबी जुलूस निकाला; भीड़ का पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज

author-image
एडिट
New Update
धार: प्रतिबंधित क्षेत्र से मिलादुन्नबी जुलूस निकाला; भीड़ का पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज

धार. यहां बैन एरिया (Banned Area) में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस (juloos) निकालने पर जमकर बवाल हुआ। प्रतिबंधित क्षेत्र से जुलूस निकाल रहे लोगों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने हंगामा किया। पुलिस ने जो बैरिकेड्स लगाए थे लोगों ने उसे भी गिरा दिया। थोड़ी देर में पुलिस और जुलूस में शामिल लोगों के बीच विवाद बढ़ गया और झड़प में बदल गया। भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंका। पुलिस ने पहले तो हालात को संभालने की कोशिश की लेकिन फिर पुलिस को लाठी से भीड़ को खदेड़ना पड़ा।

मिलादुन्नबी मौके पर निकलने वाले जुलूस से मचा बवाल

मंगलवार, 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुबह 9 बजे कुछ लोग जुलूस निकालने के लिए गुलमोहर कॉलोनी में जुटे। करीब 1500-2000 लोग जुलूस में बस स्टैंड होते हुए धान मंडी पहुंचे। जुलूस जहां-जहां से निकला, वहां से भी लोग से लोग जुलूस में शामिल होते गए। जुलूस पिंजारवाड़ी पहुंचा तो पुलिस ने वहां पर पहले से बैन एरिया घोषित कर बैरिकेड्स (Baricades) लगा रखे थे। जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने बैरिकेड्स फांदने की कोशिश की। पुलिस वालों ने जब उन्हें रोका तो वे धक्का-मुक्की और नारेबाजी करने लगे।

हालात संभालने के लिए पुलिस ने चलाई लाठी

धक्का-मुक्की के बाद मौके पर मौजूद एडीएम (ADM) सलोनी सिडाना और एडीशनल एसपी (SP) देवेंद्र पाटीदार ने शांति से जुलूस को आगे बढ़ाने को कहा। कुछ लोग नहीं माने और बैरिकेड्स फांदने लगे। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। जुलूस में शामिल कुछ लोग पुलिस पर पथराव करने लगे। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाई तब जाकर पत्थरबाजी बंद हुई। फिर जुलूस मोहन टॉकीज होते हुए राजबाड़ा, नालछा दरवाजा होते हुए बस स्टैंड पहुंचा। इस दौरान नारेबाजी तो होती रही, लेकिन कोई उप्रदव नहीं हुआ।

The Sootr Dhar Juloos restricted area baricades