छतरपुर में धीरेंद्र शास्त्री बोले- भारत हिंदू राष्ट्र हो, इसमें ना जातियां होंगी और ना जातिवाद; जानिए राजनीति में जाने पर क्या कहा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
छतरपुर में धीरेंद्र शास्त्री बोले- भारत हिंदू राष्ट्र हो, इसमें ना जातियां होंगी और ना जातिवाद; जानिए राजनीति में जाने पर क्या कहा

हिमांशु अग्रवाल, CHHATARPUR. छतरपुर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र के लिए हुंकार भरी है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, इसमें ना जातियां होंगी और ना जातिवाद होगा। राजनीति में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति पत्नी है और धर्म पति है।



बागेश्वर धाम में महायज्ञ, कथा और कन्या विवाह महोत्सव



बागेश्वर धाम में 7 दिवसीय महायज्ञ, कथा और कन्या विवाह महोत्सव होने जा रहा है। इस धार्मिक महाकुंभ की जानकारी देने के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि विश्व कल्याण और भारत हिन्दू राष्ट्र बने उसके लिए चतुर्थ विशाल 121 कन्या विवाह का आयोजन किया गया है।



धीरेंद्र शास्त्री बोले- भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा



पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब लाखों-करोड़ों हिन्दू बागेश्वर धाम पर आकर यज्ञ भगवान में आहुति देकर हिन्दू राष्ट्र की कामना करेगा तभी भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा।



पूर्व सीएम कमलनाथ और सीएम शिवराज करेंगे शिरकत



बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि कल के आयोजन में पूर्व सीएम कमलनाथ आ रहे हैं। वहीं 18 तारीख को होने वाले विशाल कन्या विवाह में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आने की संभावना है।



ये खबर भी पढ़िए..



मुरैना में रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस, लिखा- अतिक्रमण हटाएं नहीं तो हम हटाएंगे और खर्च भी वसूलेंगे



संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री



पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के ब्राह्मणों को लेकर दिए बयान पर कहा कि इसलिए हिन्दू जातियों में बंटा है। इसलिए हमने कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र हो, इसमें ना जातियां होगी और ना जातिवाद होगा।



'राजनीति पत्नी और धर्म पति'



बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से जब राजनीति में उतरने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि राजनीति पत्नी है और धर्म पति है।



धीरेंद्र शास्त्री लगातार कह रहे हैं हिंदू राष्ट्र बनाने की बात



बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू राष्ट्र को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। उन्होंने यूपी के प्रयागराज में एक संबोधन के दौरान कहा था कि अगर हम सब साथ हों तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा। अब हिंदू राष्ट्र का बिगुल बजा दो। आओ जातिवाद को तोड़कर हम सब हिंदू एक हों।


भारत हिंदू राष्ट्र हो बागेश्वर धाम में विवाह समारोह धीरेंद्र शास्त्री का बयान छतरपुर का बागेश्वर धाम India should be a Hindu nation Dhirendra Shastri statement of Dhirendra Shastri marriage ceremony in Bageshwar Dham Bageshwar Dham of Chhatarpur धीरेंद्र शास्त्री