संत तुकाराम और उनकी पत्नी पर दिए बयान पर धीरेंद्र शास्त्री की माफी, बोले- तुकराम मेरे आदर्श; भावनाओं को ठेस पहुंचाना उद्देश्य नहीं

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
संत तुकाराम और उनकी पत्नी पर दिए बयान पर धीरेंद्र शास्त्री की माफी, बोले- तुकराम मेरे आदर्श; भावनाओं को ठेस पहुंचाना उद्देश्य नहीं

CHATARPUR. मध्यप्रदेश में छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर इन दिनों सुर्खियों में बने हैं। नागपुर में उठे विवाद के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 17वीं सदी के संत तुकाराम और उनकी पत्नी को लेकर टिप्पणी की थी। इसका वीडियो सामने आने के बाद कई जगहों पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध हुआ। वहीं मामले को बढ़ता देख बागेश्वर धाम प्रमुख ने माफी मांग ली। बागेश्वरधाम ने सफाई पेश करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। संत तुकाराम को लेकर बागेश्वरधाम ने कहा था कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थी।



धीरेंद्र शास्त्री ने माफी मांगते हुए ये कहा



धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस मामले में कहा कि संत तुकाराम 1 महान संत थे और हमारे आदर्श हैं। हमने किसी कथा में उनकी पत्नी को लेकर भाव प्रस्तुत किए थे कि वो थोड़ा विचित्र स्वभाव की थीं। गन्ने वाली कहानी हमने पढ़ी थी। संत तुकाराम को लेकर हमने एक किताब में पढ़ा था कि उनकी पत्नी उन्हें गन्ना लेने भेजती हैं। फिर एक गन्ने से उनकी पिटाई के चलते दो टुकड़े हो गए तो इसे मैंने अपने भाव से समझाया। मेरे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं। धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने एक वीडियो में बयान देते हुए ये भी कहा की वो संत तुकाराम को अपना आदर्श मानते हैं।



ये खबर भी पढ़िए...



उमा भारती का जेपी नड्डा को लेकर बड़ा बयान, बोलीं- रायसेन के शिव मंदिर का ताला खोलने से रोका, जंग छेड़ना है तो हो जाओ तैयार



संत तुकाराम को लेकर ये बोले थे बागेश्वरधाम 



बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में वो ये कह रहे हैं कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थी। संत तुकाराम पर की गई उनकी इसी टिप्पणी के कारण राकांपा उनके विरोध में आई है। वहीं कुनबी मराठा समुदाय बागेश्वर बाबा के खिलाफ सड़कों पर उतर आया है और युवा मंच की ओर से बागेश्वर बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी की।



महाराष्ट्र् में शुरू हुआ था विरोध



धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र में उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया था। एनसीपी के एक विधायक ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर धीरेंद्र शास्त्री ने माफी नहीं मांगी तो फिर परिणाम भुगतने के लिए उन्हें तैयार रहना पड़ेगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हैं। बागेश्वर धाम सरकार कहे जाने वाले शास्त्री के मध्य प्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों में भी उनके अनुयायी हैं।


Pandit Dhirendra Krishna Shastri पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री Bageshwardham statement Saint Tukaram Bageshwar apologizes statement Tukaram protest against Bageshwardham Maharashtra Dhirendra Shastri statement Saint Tukaram his wife बागेश्वरधाम का संत तुकाराम पर बयान तुकाराम पर दिए बयान बागेश्वर ने मांगी माफी बागेश्वरधाम का महाराष्ट्र में विरोध संत तुकाराम और उनकी पत्नी पर धीरेंद्र शास्त्री बयान