Bhopal. आज कल हर तरफ धर्मांतरण और आईएसआईएस पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी की हर तरफ चर्चा हो रही है। चर्चा का आलम यह है कि संत और कथावाचक भी इसके बारे में जानने को उत्सुक दिखाई दिए हैं। ताजा मामला हमेशा चर्चाओं में रहने वाले कथावाचक और बागेश्वर धाम के महंत पं धीरेंद्र शास्त्री का है। अपने दिव्य दरबार में केरल से अर्जी लगाने पहुंची एक महिला से यह पूछ लिया कि ‘अच्छा ये बताओ कि द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी सच है क्या?
केरल से कथा सुनने पहुंची थी
केरल में रहने वाली महिला जब अर्जी लगाने दिव्य दरबार के मंच पर पहुंची तो उसने बताया कि वह टीवी पर बागेश्वर धाम सरकार की कथा सुनती है, एक बार पंडाल में लाइव कथा सुनने की इच्छा थी इसलिए दरबार तक आ पहुंची। महिला के यह कहने पर पं धीरेंद्र शास्त्री ने महिला से पूछा कि टीवी और लाइव कथा में क्या अंतर देखने को मिला? तो वह महिला बोली कि केरल में कथाएं नहीं होती हैं। महिला का यह कहना था और बागेश्वरधाम सरकार हैरत में आ गए और महिला से पूछा कि इसका मतलब ‘द केरल स्टोरी’ सत्य घटना पर आधारित है। शास्त्री के सवाल पर महिला बोली कि कुछ-कुछ सत्य है और थोड़ा बहुत सत्य नहीं है।
- यह भी पढ़ें
बालाघाट में कथा करने पहुंचे हैं शास्त्री
पं धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बालाघाट जिले में हैं, वे यहां आयोजित वनवासी रामकथा में आदिवासी बहुल इलाके में राम कथा का श्रवण कराएंगे। इस आयोजन में 5 लाख लोगों से ज्यादा की भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। आयोजकों ने भी इतनी ही संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम करके रखे हैं।
200 करोड़ कमा चुकी है ‘द केरल स्टोरी’
5 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने अब तक 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। महज 20 से 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की चर्चा पूरे देश में चल रही है। विपुल अमृतलाल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो घोष की यह फिल्म धर्मांतरण और आईएसआईएस के चंगुल में फंसने वाली लड़कियों की कहानी पर आधारित है। फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेत्री अदा शर्मा ने अदा किया है।