छतरपुर में शादी पर फिर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले- जल्दी करेंगे, सबको नहीं बुला सकते तो लाइव प्रसारण करवा देंगे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
छतरपुर में शादी पर फिर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बोले- जल्दी करेंगे, सबको नहीं बुला सकते तो लाइव प्रसारण करवा देंगे

CHATARPUR. इन दिनों छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में बने हुए है। इधर बागेश्वर धाम में शादी की जोरों-शोरों से तैयारियां चल रहीं है। दरअसल हर साल की तरह इस साल भी बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह होने जा रहा है। इसी बीच बागेश्वर धाम में 30 से 31 जनवरी की रात करीब 1.30 बजे रात पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा। लंबे समय बाद धाम पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां धीरेंद्र शास्त्री ने अपने विवाह को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया। 26 वर्षीय धीरेंद्र शास्त्री ने एक न्यूज चैनल से हंसते हुए कहा कि वह जल्द ही विवाह बंधन में बंधेगे।  





हम सबको बुलाएंगे, लेकिन ज्यादा लोगों को बुला नहीं सकते





धीरेंद्र शास्त्री ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा- हमारी शादी की बात भी चलती रहती है। देखिए, हम कोई साधु या महात्मा नहीं हैं, हम बहुत ही सामान्य इंसान हैं। हम अपने इष्ट बालाजी के चरणों में रहते हैं। हमारे ऋषियों की परंपरा में भी बहुत से महापुरुषों ने गृहस्थ जीवन बिताया है। भगवान भी गृहस्थ में ही प्रकट होते हैं यानी हमारी पहले ब्रह्मचारी, फिर गृहस्थ, वानप्रस्थ और फिर संन्यास की परंपरा है, उसी पर हम अग्रसर होंगे। हम भी बहुत जल्द शादी करेंगे। हम सबको बुलाएंगे, लेकिन ज्यादा लोगों को बुला नहीं सकते। कौन संभालेगा? इसलिए सब लोगों के लिए शादी का लाइव प्रसारण करवा देंगे। 





ये खबर भी पढ़ें...











121 गरीब कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह





दरअसल, बागेश्वर धाम में 121 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। सामूहिक विवाह का यह चौथा साल है। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में नव दंपतियों को कार और बाइक छोड़ गृहस्थी का सारा सामान दिया जाएगा। यानी कि टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कूलर, सोफे और डबल बेड भेंट किया जाएगा।





पाकिस्तान में भी रामकथा करेंगे, पहले भी की थी घोषणा





धीरेंद्र शास्त्री ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी रामकथा वाचन की बात कही। वे बोले, हमने बहुत पहले ही पाकिस्तान में रामकथा की घोषणा की थी। अगर वहां लोग तैयारी कर रहे हैं और हमें बुलाते हैं तो हम तो वहां राम कथा करेंगे। उन्होंने अपने हास-परिहास के अंदाज में आगे कहा कि बहुत जोरदार कथा करेंगे, जिसके बाद बहुत से पाकिस्तानी भारत में आ जाएंगे, चिंता मत करो।



 



MP News एमपी न्यूज Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री Dhirendra Shastri said on marriage cannot call everyone will get it broadcasted live विवाह पर बोले धीरेंद्र शास्त्री सबको नहीं बुला सकते लाइव प्रसारण करवा देंगे