इंदौर में ‘धूम’: बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाई बाइकर्स टीम, चार को पकड़ा

author-image
एडिट
New Update
इंदौर में ‘धूम’: बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाई बाइकर्स टीम, चार को पकड़ा

इंदौर. मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले मिसचिविस बाइकर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। धूम फिल्म की तरह लूट के बाद बाइक से फरार होने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए भी पुलिस ने भी उन्हीं का पैंतरा आजमाया। पुलिस ने बाइकर्स की टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर तैनात की। गुरुवार, 23 सितंबर को पुलिस को जैसे ही लूट की सूचना मिली तो पुलिस की बाइकर्स टीम ने 1 किलोमीटर तक चार लुटेरों का पीछा करके उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों के पास से दर्जनभर मोबाइल सहित दो बाइक बरामद हुई।

आरोपियों के खिलाफ इंदौर के अलग-अलग थाने में रिपोर्ट

आरोपियों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में कई घटनाओं को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग इतनी तेजी से बाइक लेकर भागते थे कि सड़कों पर दिखाई नहीं देते थे। आरोपी नशा करने के लिए मोबाइल लूटते थे और उसे तुरंत ही कहीं बेचकर ब्राउन शुगर, गांजा जैसे मादक पदार्थ खरीदकर नशा करते थे। इंदौर में आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम लोकेश (20), रोहित (18), राज (21) व शुभम (21) हैं।

पुलिस ने बनाई खुफिया टीम

थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, आईजी हरिनारायण चारी व डीआईजी मनीष कपूरिया के निर्देश पर बाइकर्स को पकड़ने के लिए थाने की एक सीक्रेट टीम बनाई। सभी जवानों को पल्सर 180 cc गाड़ियों पर गश्त करने के लिए कहा गया ताकि जैसे ही कोई घटना घटे पुलिस तुरंत इन आरोपियों का पीछा कर सके।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लूट करने से पहले वह ऐसे व्यक्ति को देखते थे जो कि कमजोर हो या ऐसी लड़की जो दुबली हो क्योंकि वह ज्यादा दूर भाग नही सकेगी। घटना को अंजाम देते ही आरोपी  सुनसान इलाके की ओर भागते हुए हाईवे पकड़कर रफू-चक्कर हो जाते थे।

The Sootr indore police caught the bikers gang based on film dhoom
Advertisment