कांग्रेस समिति के विधि व मानवाधिकार आयोग विभाग के प्रदेश सचिव बने ध्यानी

author-image
New Update
कांग्रेस समिति के विधि व मानवाधिकार आयोग विभाग के प्रदेश सचिव बने ध्यानी

INDORE. जबलपुर के कर सलाहकार और अधिवक्ता अभिषेक ध्यानी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विधि सेल से जुड़ी अहम जिम्मेदारी सौंपी है। कमलनाथ के निर्देश पर उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र बब्बर ने पत्र जारी कर कहा है कि कार्यकारी अध्यक्ष अशोक गुप्ता, महामंत्री जेपी धनोतिया की अनुशंसा और कमलनाथ के निर्देश पर यह नियुक्ति कि जा रही है। ध्यानी ने जीएसटी को लेकर कई बड़े केस में पैरवी की है और विभाग द्वारा करदाताओं पर बेवजह लगी हुई पेनल्टी को माफ कराई है।


कर सलाहकार  अधिवक्ता अभिषेक ध्यानी कांग्रेस विधि व मानवाधिकार आयोग Tax Consultant Abhishek Dhyani  अधिवक्ता अभिषेक ध्यानी congress committee Congress Law and Human Rights Commission advocate Abhishek Dhyani