theSootrLogo
theSootrLogo
CM की संपत्ति पर दिग्विजय का सवाल खंडवा में दिग्विजय बोले- CM शिवराज के पास कहां से आई 9 करोड़ की संपत्ति, मुझे कहते हैं बंटाधार, खुद 18 साल का हिसाब नहीं देते
undefined
Sootr
5/27/23, 8:20 AM (अपडेटेड 5/27/23, 7:18 PM)

Khandwa. खंडवा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। दिग्विजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बेइंतहां भ्रष्टाचार फैला हुआ है। हाल यह हैं कि जनपद के सब इंजीनियर से लेकर सीएम तक 8 जगहों पर पैसा बंटता है। उन्होंने 5 साल पहले निकाली अपनी नर्मदा सेवा यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जब सीएम के गांव जैत पहुंचा था, तो सड़कें और गांव डंपरों से पटे हुए थे। दिग्गी ने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने शपथपत्र में 9 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी, आखिर उन्होंने इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की। 


बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लादेंगे देशद्रोह का केस


दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में जब हमारी सरकार बनेगी तो बीजेपी और बजरंग दल के लोगें पर देशद्रोह के केस दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने साफ किया कि ऐसे लोग जिन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी का काम किया है, उन पर यह कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में हुए एक-एक भ्रष्टाचार के मामले की पोल खोली जाएगी। 


यह भी पढ़ें 



मुझे कहते हैं बंटाधार, अपना नहीं देते हिसाब


पत्रकार वार्ता में दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले मुझे मिस्टर बंटाधार कहते हैं, लेकिन अपने 18 सालों का कोई हिसाब नहीं देते, इनके लोग ठेकेदार बने हुए हैं। ऐसी कोई योजना नहीं बची जो बंटाधार की भेंट न चढ़ी हो। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाले केवल अपनी आय बढ़ा रहे हैं। बीजेपी हमारे 15 महीने का हिसाब मांगती है, मैं तो उन्हें चैलेंज करता हूं कि शिवराज सिंह अपने कार्यकाल का हिसाब जनता के सामने रखें। 


पीएम मोदी पर भी किया कटाक्ष


यहां संसद के उद्घाटन को लेकर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी सिर्फ अपना चेहरा दिखाने के लिए संसद का उद्घाटन कर रहे हैं, उनकी फोटो की फ्रेम इस प्रकार बनती है कि कोई दूसरा नेता नजर ही नहीं आता। उन्होंने कहा संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं करवाना उनका अपमान है। भारत की राष्ट्रपति झारखंड जाकर न्यायालय भवन का उद्घाटन कर सकती हैं, लेकिन दिल्ली में मौजूद होते हुए संसद का उद्घाटन नहीं कर सकतीं। 




 


द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Digvijay Singh CM Shivraj Singh Chouhan allegations against CM Khandwa News दिग्विजय सिंह CM शिवराज सिंह चौहान CM पर लगाए आरोप खंडवा न्यूज़
ताजा खबर