महाकाल का नाम लेकर दिग्विजय-सिंधिया ने साधा एक-दूसरे पर निशाना, ''राजा'' बोले- सिंधिया बिकाऊ, ''महाराज'' बोले- वो एमपी के बंटाधार

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
महाकाल का नाम लेकर दिग्विजय-सिंधिया ने साधा एक-दूसरे पर निशाना, ''राजा'' बोले- सिंधिया बिकाऊ, ''महाराज'' बोले- वो एमपी के बंटाधार

BHOPAL. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच की राजनीतिक जंग जगजाहिर है, लेकिन अब ये दोनों नेता राजनीति अखाड़े के साथ-साथ वर्चुअल दुनिया में भी एक-दूसरे को पटखनी देने में पीछे नहीं हट रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ये दोनों नेता एक-दूसरे पर आपने राजनीतिक व्यंगबाण और तीखे बयान देने से परहेज नहीं कर रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है। 



दिग्विजय ने सिंधिया को बताया बिकाऊ




— Yogendra Singh Parihar (@Yogendra_INC) April 21, 2023



इस बार दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया था कि 'बीजेपी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए राजा महाराजाओं को खरीद लिया, जबकि अनुसूचित जाति जनजाति के गरीब विधायक को खरीद नहीं पाए'। उज्जैन में दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बाताचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए का था कि "हे महाकाल, कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा ना हो"। उन्होंने यह भी कहा कि जब कमलनाथ सरकार को गिराया गया उस समय राजा महाराजा बीजेपी के हाथों बिक गए। इस दौरान भी उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा।



ये भी पढ़े..



राजनीतिक गलियारों की चर्चित पुरानी दोस्ती जो अब सियासी दुश्मनी में बदली, इस दोस्ती के टूटने की वजह दिग्विजय सिंह या कुछ और ?



ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार- दिग्गी है बंटाधार




— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 21, 2023



दिग्विजय सिंह के इस बायन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'हे प्रभु महाकाल, कृप्या दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्यप्रदेश के बंटाधार, भारत में पैदा न हो'। आपको बता दें कि दोनों ही नेताओं के बीच ये अदावत नई नहीं है। पहले भी कई मौकों पर दोनों ही नेताओं के बीच तल्खी और बयानबाजी देखी गई है। 


MP News Congress leader Digvijay Singh कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह BJP leader Jyotiraditya Scindia rhetoric in the name of Mahakal war on social media intensifies बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकाल के नाम पर बयानबाजी सोशल मीडिया पर जंग तेज महाराज बिकाऊ तो राजा बंटाधार