पाकिस्तान का दोस्त कहने पर दिग्विजय सिंह गुस्से में, बीजेपी प्रदेश प्रभारी राव के बयान पर बोले- देशद्रोही आपकी सेवा कर रहे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पाकिस्तान का दोस्त कहने पर दिग्विजय सिंह गुस्से में, बीजेपी प्रदेश प्रभारी राव के बयान पर बोले- देशद्रोही आपकी सेवा कर रहे

BHOPAL. बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव की टिप्पणी से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बेहद नाराज हैं। दिग्विजय सिंह ने इस मामले में राव के खिलाफ मानहानि का केस करने का फैसला लिया है। पूर्व सीएम ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। यहां बता दें, मुरलीधर राव ने दो दिन पहले शनिवार, पहली अप्रैल को सीएम हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान और उग्रवादियों का दोस्त बताया था। अब इस बयान पर बवाल हो रहा है। दिग्विजय सिंह ने अब बीजेपी के आईएसआई से जुड़े आरोपियों की परतें खोल दी हैं।



मुरलीधर, आप ध्रुव सक्सेना और बलराम को जानते हैं



दिग्विजय सिंह ने एक खबर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर आपने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, आपको उनका अदालत में जवाब देना होगा। फिर उन्होंने लिखा, मुरलीधर जी क्या आप भोपाल बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष ध्रुव सक्सेना को जानते हैं? क्या आप सतना के बजरंग दल के अध्यक्ष बलराम सिंह को जानते हैं? नहीं जानते हैं तो यह खबर पढ़िए। 



ये भी पढ़ें...








शद्रोहियों की जमानत कैसे होने दी?



पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा- क्या आप बलराम सिंह के मित्र राजीव तिवारी को भी जानते हैं? इन सभी को और इनके 14 और साथियों को एमपी पुलिस की एटीएस ने पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा था, लेकिन आपके मामाजी शिवराज सिंह चौहान ने इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा क्यों नहीं चलाया? उन सभी देशद्रोहियों की जमानत कैसे होने दी? क्या इस बारे में आप मामा जी से पूछेंगे? आप में साहस है? आज वे सभी देशद्रोही जमानत पर हैं और पाकिस्तान से कमाए काले धन से बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में आपकी सेवा कर रहे हैं। अब आप बताएं कौन देशद्रोही है? वे, आप या मैं? इसके बाद दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- मुरलीधर राव जी यह वीडियो देखकर कृपया आपके साथ बैठे लोगों से तो पूछ लें, ध्रुव सक्सेना कौन है? इस पर मामा शिवराज सिंह चौहान ने एनएसए क्यों नहीं लगाया? इसके मकान पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया?



मुरलीधर राव ने यह दिया था बयान



सीमए हाउस में शनिवार, पहली अप्रैल को मप्र सरकार द्वारा जारी की गई युवा नीति और मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना को लेकर प्रबोधन का कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने दिग्विजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। राव ने कहा था कि हम मप्र में इतने साल पहले सत्ता में आ गए थे कि आप में से कई लोगों का जन्म ही नहीं हुआ होगा। कुछ युवाओं को उस वक्त की समझ ही नहीं होगी कि कांग्रेस का शासन कैसा था। गड्‌ढों की सड़क थी या सड़क में गड्ढे थे। ये पुराने लोगों से पूछना। उस समय दिग्विजय सिंह सीएम हुआ करते थे। उन्होंने 10 साल में ऐसा कर दिया था कि कुछ करने लायक ही नहीं बचा। वे ट्विटर पर ही बोलते हैं। ये ट्विटर राजा गड्‌ढों की सड़क के मुख्यमंत्री रहे। अब ये पाकिस्तान के फ्रेंड हो गए हैं। उग्रवादियों के फ्रेंड हो गए हैं। ये बीजेपी को पाकिस्तान से ज्यादा दुश्मन मानते हैं। ओसामा को 'जी' बोलते हैं। मोदी को जी नहीं बोलते। कांग्रेस आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। 


बीजेपी राव का बयान दिग्विजय सिंह ने कहा बीजेपी राव ने क्या कहा BJP statement दिग्विजय सिंह नाराज दिग्विजय सिंह का ट्वीट बीजेपी बयान BJP Rao's statement Digvijay Singh said what BJP Rao said Digvijay Singh angry tweet of Digvijay Singh