संजय गुप्ता, INDORE. पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शिवपुर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा हाथ जोड़कर माफी मांगे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि- अच्छा है क्षमा मांग रहे हैं, अपनी गलती महसूस कर रहे हैं। सिंधिया द्वारा ट्वीटर एकाउंट से बीजेपी हटाने पर सिंह ने कहा कि सभी बीजेपी मंत्री ऐसा कर रहे हैं, मुझे लगता है कि आईडी चेंज करने के लिए कोई ऊपर से निर्देश होंगे। वहीं दो हजार के नोट वापस जमा कराने को लेकर सिंह ने कहा कि पहले यह तो बताएं कि वह नोट लाए ही क्यों थे? कॉलोनियां वैध करने पर बोले कि नोटिफिकेशन नहीं हुआ अभी घोषणा हुई है, पहले नोटिफिकेशन तो लेकर आएं।
ऐसी फिटनेस के लिए चेला बनो अपना
मीडिया ने सवाल पूछा कि दिग्विजिय सिंह उस उम्र में भी इस तरह से फिट है, तो कार्यकर्ताओं को इस फिटनेस के लिए क्या मंत्र देंगे? इस पर उन्होंने कहा- चेला बनो अपना। अब इसके राजनीतिक गलियारे में मायने भी निकाले जा रहे हैं, कि यदि अगले विधानसभा चुनाव में टिकट पक्का करना हो तो गलियारा दिग्गी राजा के पास से ही जाता है। वैसे भी वह पूरे प्रदेश में मैदानी दौरे में लगे हुए हैं और पहले लगातार कांग्रेस द्वारा हारी जा रही सीटों पर जाकर समीक्षा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
शहराध्यक्ष था नहीं, इसलिए विधानसभा की समीक्षा ही टल गई
दिग्विजय सिंह इंदौर में लंबे समय से कांग्रेस का हारी हुई सीट इंदौर, दो, चार और पांच को लेकर समीक्षा करने वाले थे, लेकिन वह केवल सांवेर में ही इसकी समीक्षा बैठक ले सके। वहां पर कार्यकर्ताओं को किस तरह बूथ को मजबूत करके चुनाव मैदान में उतरना है इसकी सीख दे गए। लेकिन इंदौर में चार माह से कांग्रेस शहराध्यक्ष ही नहीं है, इसके चलते इंदौर की समीक्षा बैठक निरस्त कर दी गई, क्योंकि यहां ना मंडल अध्यक्ष है, ना बूथ प्रभारी है और ना ही शहराध्यक्ष। ऐसे में किसे बताएंगे कि चुनाव में करना क्या है? इसके चलते इन विधानसभाओं की बैठक नहीं ली गई।
दिग्विजय सिंह बोले- यह गद्दार है इस को हराना है
सांवेर में ली गई समीक्षा बैठक में दिग्विजय सिंह ने कहा कि सांवेर में एक गद्दार मौजूद है और इस बार हमें तुलसी सिलावट को हराना है। इसके लिए सभी को एकजुट होना है। लेकिन वही पार्टी के संगठन से खुश नहीं दिखे उन्होंने सबसे पहले बैठक में पूछा कि कौन-कौन मंडल अध्यक्ष है कुछ लोग खड़े हुए लेकिन जब उनसे अंदर की डिटेल जानकारी मांगी गई उन्हें कुछ भी पता नहीं था। इस पर दिग्विजय सिंह भड़क गए और कहा कि सब फालतू है फर्जी है मैं मीटिंग नहीं करूंगा। फिर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बाद में मंच पर महिलाओं को बैठा दिया और खुद नीचे बैठे। एक-एक कर सब का उद्बोधन हुआ।
वीडियो देखें-