सतना में दिग्विजय सिंह ने RSS और गृहमंत्री पर किया कटाक्ष,बोले-दीपिका के कपड़े दिख गए पर हनुमान जी के सामने अश्लील डांस नहीं दिखा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सतना में दिग्विजय सिंह ने RSS और गृहमंत्री पर किया कटाक्ष,बोले-दीपिका के कपड़े दिख गए पर हनुमान जी के सामने अश्लील डांस नहीं दिखा

Satna. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते पुनः फार्म पर लौट रहे हैं। उन्होंने सतना में एक बार फिर आरएसएस और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर कटाक्ष किया। सतना के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में दिग्विजय सिंह ने सरकार और उसकी योजनाओं पर निशाना साधा। वहीं प्रदेश में हो रही बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर गृहमंत्री पर सवाल उठाए हैं। 



दिग्विजय सिंह विंध्य कांग्रेस जोड़ों यात्रा के तहत सतना पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस और प्रदेश के गृहमंत्री को दीपिका पादुकोण ने क्या पहना है यह दिख गया लेकिन बीजेपी नेताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने हुआ अश्लील डांस नहीं दिखा। वहीं सतना सर्किट हाउस चौक में खुलेआम गोली मारकर मुनीम से 22 लाख रुपए की लूट के मामले में दिग्विजय सिंह बोले कि लुटेरे वारदात कर फरार हो गये और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रही। 




  • यह भी पढ़ें 


  • भोपाल में14 को आप पार्टी फूंकेगी चुनावी समर का शंख,कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे केजरीवाल और भगवंत मान,जुटेंगे1 लाख कार्यकर्ता



  • दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ईडी और सीबीआई के जरिए सरकारें बना रही है और जो उनकी पार्टी में आ जाता है वह पाकसाफ हो जाता है। प्रदेश की शिवराज सरकार को 20 साल बाद चुनाव के समय लाड़ली बहनें याद आई हैं। दिग्विजय सिंह बोले कि प्रदेश में सबसे ज्यादा आवारा मवेशियों की समस्या खुद सीएम शिवराज सिंह के विधानसभा क्षेत्र में है, वहां कार चलाना मुश्किल हो जाता है। 



    नाकामियों पर सवाल उठाओ तो मंदिर-मस्जिद होने लगता है



    दिग्विजय सिंह बोले कि आदिवासियों को लुभाने के लिए प्रदेश सरकार गृहमंत्री अमित शाह के बड़े-बड़े आयोजन कर रही है और आदिवासियों के हक के करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, अगर कोई इस बारे में सवाल करता है तो जवाब में मंदिर मस्जिद और हिंदू मुसलमान होने लगता है। स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि सतना में और पन्ना में आदिवासियों की जमीनों को बीजेपी नेता औने पौने दामों पर खरीदकर 5 गुना कीमतों पर बेच रहे है। कलेक्टर भी बीजेपी के नेताओं को इसकी अनुमति दे रहे है।


    Digvijay Singh's sarcasm सतना न्यूज़ Satna News हनुमान जी के सामने अश्लील डांस नहीं दिखा RSS और गृहमंत्री पर तंज दिग्विजय सिंह का कटाक्ष obscene dance was not shown in front of Hanuman ji taunt on RSS and Home Minister