/sootr/media/post_banners/01f474e6a89b607f93b677bde4267f7361bc01957ab50ae7150ac53c6f00a751.jpeg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के मंत्री मोहन यादव के सीता पर दिए बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। अब कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मोहन यादव को बर्खास्त किए जाने की मांग कर डाली। दिग्विजय ने इसको लेकर 21 दिसंबर को ट्वीट भी किया है।
यदि शिवराज जी आप में थोड़ा सा भी मॉं सीता व भगवान राम के प्रति श्रद्धा व आस्था है तो मंत्री मोहन यादव को तत्काल बर्खास्त करो।
हे तथा कथित राम भक्तों, हे बजरंग दल के बाहुबलियों तुम कहॉं छिपे हो?
मंत्री के इस्तीफ़े की मॉंग करोगे?@INCMP@CMMadhyaPradesh@BJP4India@VHPDigitalhttps://t.co/FM0ibGJFsx
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 21, 2022
मंत्री ने कहा था- भगवान राम को मां सीता को छोड़ना पड़ा था
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव 18 दिसंबर को उज्जैन के नागदा में कारसेवक सम्मान समारोह में पहुंचे। उन्होंने यहां रामायण के कुछ प्रसंगों की व्याख्या आज के जीवन को जोड़कर की। उन्होंने माता सीता के जीवन की तुलना आज की तलाकशुदा महिला की जिंदगी से की। रावण को युद्ध में हराने के बाद और ​अग्नि परीक्षा के बावजूद भगवान राम को सीता माता को छोड़ना पड़ा था। ये भी कहा था कि अच्छी भाषा में कहा जाए, तो पृथ्वी फट गई तो मां सीता उसमें समा गई। सरल और सरकारी भाषा में कहा जाए तो भगवान राम की पत्नी ने उन्हीं के सामने शरीर छोड़ दिया था। शरीर छोड़ने को आत्म हत्या के रूप में माना जाता है।
वीडियो देखें-
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us