दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट- बीजेपी में बने 3 गुट, शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा, खांटी भाजपाईयों का कुरेदा जख्म

author-image
एडिट
New Update
दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट- बीजेपी में बने 3 गुट, शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा, खांटी भाजपाईयों का कुरेदा जख्म

Bhopal. पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तीखा ट्वीट करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है। कहा जा रहा है कि इस ट्वीट ने खांटी भाजपाईयों का जख्म कुरेद दिया है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा के 3 गुट- शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा, नाराज भाजपा। 20 साल में शिवराज भाजपा मालम-माल, 3 साल में महाराज भाजपा मालम-माल। इन दो भाजपा का उद्देश् धन सेवा है, जनसेवा नहीं। नाराज भाजपा, जिसने अपना खून-पसीना बहाकर पहली भाजपा को सत्ता सौंपी, लेकिन उन्हें धन सेवा से दूर रखा। केवल आदर्श का पाठ पढ़ाते रहे। वे ईमानदारी से भाजपा की सेवा करते रहे। नतीजा? आप स्वयं अपने आसपास 3 वर्गों के भाजपाई नेताओं, उनके बच्चों और उनके परिवारों को देख लें। 




  • यह भी पढ़ें


  • बृजभूषण सिंह के समर्थन में आया राजपूत स्वाभिमान मंच, राकेश टिकैत और खाप को दी चेतावनी, कहा- बीजेपी सांसद का अपमान न करें



  • चने खाकर लड़ी लड़ाई, उनके बच्चे खा रहे धक्के




    दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह ने फेसबुक में एक पोस्ट को शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि 20 साल में ठेकेदार और दलाल मालामाल हो गए और जिन बीजेपी और संघ के ईमानदार नेताओं-कार्यकर्ताओं ने खून-पसीने से चने खाकर बीजेपी को खड़ा किया, वे और उनके परिवार धक्के खा रहे हैं। दिग्विजय सिंह इतने में ही नहीं रुके, उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी और संघ के बड़े नेता बीजेपी के कार्यकर्ताओं को उनके बच्चों को सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाने की सलाह देते हैं और खुद के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भेजते हैं। विदेश पढ़ने भेजते हैं। शिवराज के बच्चों को ही देख लो। विदेश से पढ़ कर आए हैं। दिग्गी ने लिखा कि मेरी बीजेपी और संघ के बड़े नेताओं को सलाह है कि प्रैक्टिस बिफोर यू प्रीच यानि उपदेश देने से पहले खुद अमल करो और अपने बच्चों को सरस्वती शिशु मंदिर पढ़ने भेजो। 



    बिकाऊ लोगों की नहीं होगी वापसी




    इधर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा है कि सिंधिया के कई समर्थक बीजेपी के डूबते जहाज को पहले मदद करने गए थे अब कांग्रेस से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि कोई व्यक्ति पार्टी छोड़कर जाता है तो उसकी वापसी पर शीर्ष नेतृत्व विचार कर सकता है लेकिन यदि कोई बिका हुआ है तो उसके लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस कोई धर्मशाला नहीं है कि कोई भी आए और गद्दी, तकिया, चादर देखकर विश्राम करने कांग्रेस में एंट्री ले ले। 


    MP News दिग्विजय सिंह Digvijay Singh MP न्यूज़ taunted BJP injured Khanti workers बीजेपी पर किया तंज खांटी कार्यकर्ताओं का जख्म कुरेदा