Sagar. प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव की दुंदुभी बजने जा रही है। जिसके चलते सियासत की खिचड़ी, निहारी की तरह मद्धम आंच पर पके जा रही है। बीच-बीच में इसमें कुछ बयानी तड़के भी लगते रहते हैं। ताजा बयान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का है। उन्होंने सागर में एक बार फिर कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का बयान दिया है। दिग्विजय सिंह बोले - कांग्रेस कमलनाथ की अगुवाई में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। यह और बात है कि यह रायपुर में ही तय हो चुका था। हालांकि दिग्गीराजा ने यह बयान बीजेपी पर निशाना साधते हुए अपने तीखे अंदाज में दिया है।
बीजेपी में 7-8 लोगों ने सिलवा लिए सूट
दरअसल दिग्विजय सिंह ने सागर के जैसीनगर में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में सीएम की शपथ लेने के लिए 7-8 लोगों ने सूट सिलवाए हुए हैं। दिग्गी बोले कि बीजेपी के सीएम उम्मीदवार की लिस्ट में शिवराज छोड़ने को तैयार नहीं हैं, भूपेंद्र सिंह तैयारी में हैं, भार्गव जी तैयारी में हैं, नरोत्तम सिंह भी तैयारी में हैं, तोमर तैयारी में हैं, विजयवर्गीय और वीडी शर्मा भी तैयारी में हैं। कमर कसे हुए हैं, सूट सिलवा कर रखे हैं कि कब मौका मिल जाए, लेकिन मौका मिलेगा नहीं। दिग्विजय सिंह बोले कि शपथ ग्रहण होगी तो कमलनाथ की होगी।
- यह भी पढ़ें
वीडी शर्मा का पलटवार- बिना जमीन फसल उगा रहे कांग्रेसी
इधर दिग्विजय सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि जमीन है नहीं, कांग्रेसी बिना जमीन के फसल उगा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सियासी जमीन नहीं बची। चाहे कमलनाथ आ जाएं या फिर दिग्विजय सिंह। कुछ नहीं होने वाला है। वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह खुद कह चुके हैं कि मैं जहां जाता हूं वहां वोट नहीं मिलते।
लगातार हो रही है बयानबाजी
मध्यप्रदेश में इन दिनों बयानों का सिलसिला जारी है, दिग्विजय सिंह बयान देते हैं और बीजेपी नेता उस पर पलटवार करते हैं। इससे पहले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की यात्रा पर तंज किया था कि यह यात्रा बीजेपी के लिए शुभ होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अनेक मर्तबा दिग्विजय सिंह को बीजेपी का शुभंकर करार दे चुके हैं।