भोपाल. 30 सितंबर को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की नर्मदा यात्रा (Narmada Yatra) पर लिखी गई किताब का विमोचन हुआ। इस किताब को उनके निजी सचिव ओम प्रकाश शर्मा ने लिखा है। भाजपा (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जमकर बरसने वाले दिग्विजय सिंह ने विमोचन में अमित शाह (Amit Shah) और RSS को धन्यवाद देकर सभी को चौंका दिया। दिग्विजय ने कहा कि मैं आरएसएस का घोर आलोचक हूं, लेकिन यात्रा के दौरान संघ के कार्यकर्ता मुझसे मिलते रहे। मैंने उनसे पूछा कि वे इतनी परेशानी क्यों उठा रहे हैं, तो उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें मुझसे मिलने का आदेश मिला है।
अमित शाह का यात्रा में सहयोग मिला- सिंह
दिग्विजय ने कहा कि 'नर्मदा परिक्रमा के दौरान जब हम गुजरात (Gujrat) से महाराष्ट्र (Maharashtra) की सीमा में प्रवेश कर रहे थे तब रात हो चुकी थी। ऐसे समय में वन विभाग के अधिकारियों ने हमारे लिए व्यवस्था की। उन अधिकारियों ने बताया कि हमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जी के निर्देश हैं कि दिग्विजय सिंह जी की नर्मदा परिक्रमा के दौरान हर प्रकार की व्यवस्था की जाए। उन्हें कोई तकलीफ न हो। इसी प्रकार नर्मदा परिक्रमा के पड़ाव के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने भी हमारा सहयोग किया।'
इसका राजनीति से संबंध नहीं- दिग्विजय
उन्होंने कहा, आज तक मैं अमित शाह से नहीं मिला हूं, लेकिन मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं। यह एक ऐसी बात है जिसमें राजनीतिक सहयोग, समायोजन और दोस्ती का उदाहरण है जिसका राजनीति और विचारधारा से कोई संबंध नहीं है।