ननि में आउटसोर्स से नहीं होगी कर्मचारियों की सीधी भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
ननि में आउटसोर्स से नहीं होगी कर्मचारियों की सीधी भर्ती,  जारी हुआ नोटिफिकेशन

भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी नगर निगमों में अब आउट सोर्स कंपनियों से कर्मचारियों की भर्ती नहीं की जाएगी। इसको लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। ऐसे में अब नगर निगमों में दूसरे वर्ग के पद पीएससी से भरे जाएंगे। इसके साथ ही वर्ग तीन और चार के लिए पीईबी (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) के जरिये परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि, नगर निगमों में भर्ती के नाम पर भ्रष्टाचार होने की शिकायतें लगातार सरकार को मिल रही थी। निगम के अधिकारी आउट सोर्सिंग पर निजी कंपनियों से भर्ती परीक्षा करवाकर अपने चहेतों की सीधी भर्ती कर रहे थे। इसे रोकने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने सीधी भर्ती नियमों में बदलाव कर दिया है। अब सरकार की अधिकृत एजेंसी ही सीधी भर्ती की परीक्षा लेकर चयन सूची तैयार करेगी।



एमआईसी पारित करेगी संकल्प  



नगर निगम में अफसरों और कर्मचारियों की भर्ती के लिए नगर निकायों की मेयर इन काउंसलिंग संकल्प पारित करेगी। उस संकल्प के आधार पर खाली पड़े पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए निगम कमिश्नर एमपी पीएससी और पीईबी को पत्र लिखकर चयन करने के लिए कहेगा। 


नगर-निगम Outsource आउटसोर्स PEB पीएससी Municipal Corporation Bhopal Madhya Pradesh employees पीईबी PSC मध्यप्रदेश कर्मचारी भोपाल