सिंगरौली में पिता-पुत्र एक्सीडेंट केस में खुलासा, पैसे की मांग पर दोनों के बीच हुआ विवाद, भाई-भतीजे ने कार से कुचलकर की हत्या

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
सिंगरौली में पिता-पुत्र एक्सीडेंट केस में खुलासा,  पैसे की मांग पर दोनों के बीच हुआ विवाद, भाई-भतीजे ने कार से कुचलकर की हत्या

देवेंद्र पांडेय, SINGRAULI. मध्यप्रदेश सिंगरौली में 27 अप्रैल गुरुवार को कोतवाली थाना इलाके में सड़क हादसे में मारे गये पिता पुत्र के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यह हादसा नहीं था, बल्कि बाइक पर सवार पिता पुत्र को साजिश के तहत गाड़ी से कुचलकर मारा गया था। गाड़ी से कुचलने वाले कोई और नहीं बल्कि मृतक का भाई व भतीजे हैं। दरअसल, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है।  पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए जुट गई है। इस पूरे मामले में सिंगरौली उप पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि वारदात की मुख्य वजह पैसे के लेन देन है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच की शुरू



सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना इलाके में बैढन सीधी मुख्य मार्ग के तेलाई गांव में गुरुवार को बुलेरो वाहन की टक्कर से मारे गये पिता-पुत्र दुर्घटना के नहीं, बल्कि हत्या की साजिश के शिकार हुए थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह आकस्मिक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि सोची समझी साजिश के तहत दोनों पिता पुत्र को गाड़ी से कुचला गया था। वारदात के बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों व चश्मदीदों के बयान के आधार पर पुलिस जब मामले की तह तक पहुंची तो पूरा केस आइने की तरह साफ हो गया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।



ये भी पढ़े...



दिल्ली से भोपाल आ रही वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार हुई, गाय के टकराने से ट्रेन का बोनट खुला, 15 मिनट डबरा में रुकी रही



ऐसे दिया घटना को अंजाम 



तेलाई निवासी इंद्रभान केशरी का उसके सगे छोटे भाई छोटे केशरी से पैसे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। गुरुवार को जब छोटे केशरी अपने पुत्र के साथ इंद्रभान केशरी के घर पहुंचा और उधारी के दिए पैसे की मांग की तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद के बाद छोटे केशरी अपने पुत्र के साथ बाइक से थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए जाने लगा। जैसे ही आधे किलोमीटर का सफर तय किया, इंद्रभान अपने बेटे अजय के साथ बुलेरो वाहन में आया और थाने जा रहे पिता-पुत्र पर बुलेरो वाहन चढ़ा दिया। जिसके बाद आरोपियों ने दोनों पर दोबारा गाड़ी बैक करके चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।



उधार का पैसा मांगने आए थे पिता-पुत्र



छोटे केशरी और उनका बेटा सचिन जबलपुर के समदड़िया कालोनी में रहते थे। मूल रूप से सीधी जिले के निवासी है। उनका भाई सिंगरौली जिले के तेलाई गांव में रहता है। वह पेशे से पटवारी है। पूर्व में उधार पैसे छोटे केशरी ने अपने भाई इंद्रभान को दिए थे, उसी पैसों को मांगने जब छोटे केशरी अपने बेटे सचिन के साथ इंद्रभान के घर पहुंचे, और पैसे की मांग किया, जिसके बाद इंद्रभान और उसका बेटा अजय विवाद करने लगा। विवाद के बाद जब छोटे केशरी अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर थाने में शिकायत करने जा रहे थे कि रास्ते मे इंद्रभान और उसका बेटा गाड़ी से कुचलकर उनकी हत्या कर दिया । 

 


MP News एमपी न्यूज Singrauli News Road Accident सड़क दुर्घटना सिंगरौली न्यूज father son accident singrauli road accident पिता-पुत्र सड़क दुर्घटना सिंगरौली सड़क दुर्घटना