प्रेम प्रसंग में दो पक्षों में विवाद: रायसेन में आगजनी और पत्थरबाजी, ट्रैक्टर समेत वाहन फूंके

author-image
एडिट
New Update
प्रेम प्रसंग में दो पक्षों में विवाद: रायसेन में आगजनी और पत्थरबाजी, ट्रैक्टर समेत वाहन फूंके

रायसेन. रविवार शाम रायसेन (Raisen) की सिलवानी (Silwani) तहसील के कुंडाली गांव में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस विवाद का कारण प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, साहू समाज का एक लड़का दो दिन पहले शुक्रवार को लोधी समाज की एक लड़की के साथ गांव से भाग गया था। जिसके बाद सोमवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।

ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल समेत वाहन जलाए

एडिशनल एसपी (ASP) अमृत मीणा के मुताबिक, रविवार शाम बाजार में लोधी समाज के लड़कों द्वारा साहू समाज के लोगों के साथ अभद्रता की थी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साएं युवती पक्ष के लोगों ने युवक पक्ष के घर में आग लगा दी। इस आगजनी में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहन जल गए। इसके अलावा दुकान में तोडफ़ोड़ की गई है। साथ ही दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई। इस हमले में एक महिला समेत कुछ लोग घायल हुए हैं। 

गांव में पुलिस बल तैनात

ASP मीणा ने बताया कि 'लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं। जो पूरी तैयारी के साथ भागे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही SP विकास कुमार सहवाल घटना स्थल पर पहुंच गए थे।' विवाद को देखते हुए कुंडाली (Kundali) में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। आस-पास के थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया है।

The Sootr विवाद दो पक्षों में विवाद मारपीट सिलवानी raisen love affair dispute in raisen रायसेन में प्रेम प्रसंग प्रेम प्रसंग में विवाद कुंडाली में लड़ाई रायसेन में आगजनी dispute in lovbe affair