ग्वालियर में सिर्फ पांच रुपए के लिए दुकानदार ने ली ग्राहक की जान, उधारी को लेकर हुआ था विवाद

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
ग्वालियर में सिर्फ पांच रुपए के लिए दुकानदार ने ली ग्राहक की जान,  उधारी को लेकर हुआ था विवाद

देव श्रीमाली, GWALIOR.ग्वालियर के कंपू थाना इलाके के ललितपुर कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब मात्र ₹5 के पीछे एक युवक की दुकानदार और उसके 20 साल के बेटे ने सरिया मारकर नृशंशता पूर्वक हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं मृतक के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और कुछ ही घंटों में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



पांच रुपए को लेकर हुआ झगड़ा



पुलिस के अनुसार ललितपुर कॉलोनी निवासी संजय शाक्य यहां माधव डिस्पेंसरी के सामने ही ललितपुर कॉलोनी में चौरसिया स्टोर पर राजश्री लेने पहुंचा था और ₹5 को लेकर दुकान संचालक और उसके लड़के से संजय शाक्य का विवाद हो गया। इसके बाद दुकान संचालक ने संजय पर सरिया और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें सिर पर सरिया लगने से संजय शाक्य की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी यहां से भाग निकले घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाते हुए मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 



इलाके में फैली दहशत



मात्र ₹5 को लेकर हुए विवाद में हत्या की सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है। पुलिस को लोगों ने  बताया कि आरोपी मांढरे की माता मंदिर के पास रहने वाले हैं और पुलिस की अलग-अलग टीमें उन्हें तलाशने में जुट गई। कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दुकानदार का बेटा नाबालिग है। साथ ही मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 


ललितपुर कॉलोनी में हत्या MP News ग्वालियर में गुटखा में गई जान पांच रुपए के लिए युवक की हत्या murder in Lalitpur Colony Gutkha died in Gwalior Youth killed for five rupees एमपी न्यूज