जिला प्रशासन एक्शन मोड में: सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाए जा रहे, कीमत 7 करोड़ से ज्यादा

author-image
एडिट
New Update
जिला प्रशासन एक्शन मोड में: सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाए जा रहे, कीमत 7 करोड़ से ज्यादा

भोपाल. राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। सरकारी जमान से अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार, 4 अक्टूबर सुबह अफसरों की मौजूदगी में जेसीबी (JCB) से अवैध निर्माण तोड़ रहे हैं। जमीन की कीमत 7 करोड़ से भी ज्यादा है। रविवार को भी प्रशासन ने कार्रवाई की थी, जो सोमवार को भी जारी है।

जमीन पर बने निर्माण की कीमत 2 करोड़

कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनी हटाने का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते सोमवार (04 अक्टूबर) सुबह प्रशासनिक टीम गांव कालापानी पहुंची। यहां पर सदरूद्दीन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर एक बड़ा मकान बनाया है। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। इसके अलावा कच्चा मकान भी बना है। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए है। 7 दुकानें भी बनाई गई हैं। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

मार्केट वैल्यू 5 करोड़

अफसरों ने बताया कि करीब 5 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण है। इसकी मार्केट वैल्यू 5 करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा कच्चा-पक्का मकान और दुकानों की कुल कीमत 2 करोड़ 30 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई अभी भी जारी है।

The Sootr 7 Crore zila prashasan sarkari zameen