संजय गुप्ता, INDORE. राजपूत करणी सेना के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोहित सिंह पटेल का शव कार में मिलने से सनसनी फैल गई है। सीने में दो गोलियां लगी होने से पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि मोहित की कार में लाइसेंसी रिवाल्वर मिलने से मामला संदेह में है। मामले को प्रॉपर्टी के किसी विवाद से भी जोड़ा जा रहा है।
घटना कनाड़िया थाना क्षेत्र के बायपास स्थित सेवाकुंज अस्पताल के पास की है। बिसनखेड़ा के रहने वाले मोहित खेती के साथ ठेकेदारी और प्रॉपर्टी के कारोबार से भी जुडे़ थे।
रात को मिला शव
बुधवार (31 मई) रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहित को परिवार वाले और दोस्त बाम्बे अस्पताल लेकर आए हैं। पुलिस जब तक पहुंचती, तब तक मोहित की मौत हो चुकी थी। पूछताछ के दौरान परिजन ने बताया कि मोहित दोस्त की कार लेकर गए थे। उन्होंने ही कॉल कर बताया था कि मोहित को गोली लगी है। देर रात एसीपी जयंत राठौर, टीआइ जेपी जमरे सहित एफएसएल अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। रात दो बजे करीब 200 से ज्यादा करणी सेना के नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर सभी को रवाना किया।
ये खबर भी पढ़िए...
मोहित ने दोस्तो को बुलाया था
जानकारी के अनुसार मोहित ने दोस्त आकाश और अंशुल को फोन कर बायपास पर बुलाया था। पुलिस ने जब उन लोगों से पूछताछ की तो बताया मोहित ड्राइवर सीट पर अचेत पड़े हुए थे। कार के दोनों गेट के कांच भी लगे हुए थे। रिवाल्वर गेर के पास रखी हुई थी। पुलिस के अनसुार, गोली मारी गई या मोहित ने खुद मार ली, अभी यह कहना मुश्किल है। गोलियां काफी करीब से लगी हैं। पुलिस ने रिवाल्वर और कार जब्त कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रॉपर्टी के विवाद में यह वारदात की गई है।