ग्वालियर हिन्दू महासभा के जिला महामंत्री अपने बड़े भाई के साथ मुरैना की नहर में बहे, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर हिन्दू महासभा के जिला महामंत्री अपने बड़े भाई के साथ मुरैना की नहर में बहे, अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

देव श्रीमाली, GWALIOR. हिंदू महासभा के ग्वालियर जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल, अपने बड़े भाई बाबूलाल बघेल के साथ नहर में बह गए। अभी तक 15 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उनका कोई पता नही चल सका है। 



मुरैना जिले में कल हुई घटना



इस घटना की जानकारी खुद हिन्दू महासभा ने दी। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया कि संगठन के जिला महामंत्री मोहन सिंह अपने बड़े भाई बाबूलाल छोले वाले के साथ कल 8 मार्च को दोपहर ग्वालियर से मुरैना जिले के लिए निकले थे। उन्हें सबलगढ़ पहुंचकर रात को एक शादी समारोह में शिरकत करनी थी।



जौरा के पास नहर पार करते बहे



बघेल बंधु शाम पांच बजे जौरा पहुंचे और उत्तमपुरा के पास नहर के किनारे जा रहे थे। नहर में इस समय तेज बहाव के साथ पानी चल रहा था क्योंकि तेज बरसात के कारण नहर में अतिरिक्त पानी आ रहा था और नहर के बगल की पगडंडी भी कीचड़ के फिसलन भरी हो गई थी। इसी से इनकी दुपहिया गाड़ी फिसलकर नहर में गई होगी और वे बह गए। इस घटना के समय नहर पर अन्य राहगीर भी निकल रहे थे। इसकी सूचना जौरा थाने और प्रशासन को दी। उस समय कुछ ग्रामीणों ने खुद भी पानी में तैरकर इनको निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण वे एक बार पानी मे गए तो फिर दिखे ही नहीं।



ये खबर भी पढ़िए....






गोताखोर भी नहीं खोज सके



भारद्वाज ने बताया कि मोहन सिंह और उनके बड़े भाई का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। जबकि स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीमें लगातार उनकी नहर में सर्चिंग कर रहीं है। इस घटना के बाद से ग्वालियर हिन्दू महासभा में चिंता है। संगठन के कुछ पदाधिकारी मौके पर भी पहुंच गए हैं। मुरैना जिला प्रशासन का कहना है कि नहर में बहे दोनों लोगों की तलाश का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।


MP News एमपी न्यूज Incident in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश में हादसा Hindu Mahasabha Gwalior District General Secretary District General Secretary along with brother flow both brothers  washed away in canal हिंदू महासभा के ग्वालियर जिला महामंत्री बहे जिला महामंत्री भाई समेत नहर में बहे