BHOPAL. मध्यप्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। ये बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई जिसमें अहम फैसले लिए गए। बैठक में प्रदेश के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इन नेताओं की मौजूदगी में संगठन में बड़े फेरबदल किए गए। इसी क्रम में भोपाल, जबलपुर, चंबल समेत कई संभागों के प्रभारी बदले गए।
संभाग प्रभारी बदले गए
बीजेपी की बैठक में संभागीय स्तर के संगठन पर जोर दिया गया। इसी के चलते संभागीय प्रभारियों को बदल दिया गया है। भोपाल की संभागीय प्रभारी कविता पाटीदार को हटा दिया गया है। उन्हें जबलपुर संभाग का प्रभारी बनाया गया है। जबकि कांतदेव सिंह को भोपाल संभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। शरदेंदु तिवारी को शहडोल संभाग का प्रभारी बनाया गया है। शहडोल संभाग के प्रभारी हरिशंकर खटीक को चंबल संभाग का प्रभारी बनाकर भेजा गया। वहीं आलोक शर्मा को उज्जैन का प्रभारी बनाया गया है।
बैठक में ये हुए शामिल
बीजेपी की इस बैठक में तमाम बड़े नेता शामिल हुए। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद सिंह पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अलावा ग्रुप के सदस्य शामिल हुए।