DELHI. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जुगलबंदी बच्चों के साथ अच्छी बैठती है। कई बार पीएम को बच्चों के साथ हंसते-खिलखिलाते देखा गया है। 27 जुलाई को उज्जैन सांसद (Ujjain MP) की 8 साल की बेटी ने PM मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान एक सवाल के जवाब पर PM मोदी खुद हंस पड़े। दरअसल, PM मोदी ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया (MP Anil Firojia) और उनके परिवार से संसद भवन में मुलाकात की, तभी ये वाकया हुआ।
आज का दिन अविस्मरणीय है।
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, परम आदरणीय श्री @narendramodi जी से आज सपरिवार मिलने का सौभाग्य मिला, उनका आशीर्वाद और जनता की नि:स्वार्थ सेवा का मंत्र प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/FYHY2SqgSp
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) July 27, 2022
जवाब सुनकर हंस पड़े पीएम मोदी
मध्य प्रदेश से बीजेपी (BJP) सांसद अनिल फिरोजिया अपने परिवार को प्रधानमंत्री से मिलाने संसद लेकर आए थे। इस दौरान उनकी आठ साल की बेटी अहाना फिरोजिया भी उनके साथ ही थीं। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने अहाना से पूछा कि क्या वह जानती हैं कि 'मैं कौन हूं।' इस पर बच्ची के जवाब को सुनकर पीएम मोदी भी हंस पड़े। अहाना ने जवाब दिया "हां, आप मोदी जी हैं। मैं आपको जानती हूं और मैं आपको टीवी पर देखती हूं!"
इसके बाद पीएम मोदी ने पूछा कि 'क्या आप जानती हैं कि मैं क्या करता हूं।' बच्ची ने जवाब दिया 'आप लोकसभा टीवी में काम करते हैं।' बच्ची के जवाब पर पीएम के साथ वहां कमरे में मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इस मुलाकात के बाद विदाई के दौरान पीएम मोदी ने आठ साल की बच्ची अहाना को चॉकलेट भी दीं। इस मुलाकात के बारे में बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने ट्विटर एकाउंट पर भी पोस्ट किया है।
सांसद ने ट्वीट कर ये लिखा
इस मुलाकात को लेकर बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर लिखा- आज का दिन अविस्मरणीय है, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, परम आदरणीय नरेंद्र मोदी से आज सपरिवार मिलने का सौभाग्य मिला, उनका आशीर्वाद और जनता की नि:स्वार्थ सेवा का मंत्र प्राप्त हुआ। मैं सौभाग्यशाली हूं कि ऐसे कर्मठ, ईमानदार, नि:स्वार्थ, त्यागी व देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के सानिध्य में मुझे भी जनता की सेवा का अवसर मिला है। आज मेरी दोनों बालिकाएं छोटी बालिका अहाना (Ahana) और बड़ी बालिका प्रियांशी आदरणीय प्रधानमंत्री जी से प्रत्यक्ष मिल कर और उनका स्नेह पाकर बहुत आनंदित और अभीभूत है।