Jabalpur. जबलपुर के चरगवां इलाके में एक बकरी पालक महिला चरगवां थाने पहुंची और पड़ोसी के कुत्ते पर बकरी के कत्ल की शिकायत दी। महिला ने कहा कि पड़ोसी का कुत्ता आए दिन उसकी बकरियों को परेशान करता था। जिसको लेकर पड़ोसी से कई बार कहासुनी भी हुई। लेकिन बीते दिनों कुत्ते ने बकरी के मेमने को इस ढंग से काटा कि कुछ दिन में ही उसकी मौत हो गई। महिला की शिकायत सुन पुलिस भी पसोपेश में पड़ गई कि आखिर कुत्ते या कुत्ते के मालिक पर कौन सी धाराओं पर कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत को जांच में लेते हुए बकरी को पीएम के लिए भिजवा दिया।
मेमने की लाश लेकर थाने पहुंची मालकिन
शिकायत तक तो यह मामला ठीक था। लेकिन हद तो तब हो गई जब भड़पुरा गांव में रहने वाली बबीता बाई रजक मृत बकरी के बच्चे की लाश लेकर चरगंवा थाने पहुंच गई। जोर-जोर से रोने लगी और मेमने की मौत को लेकर पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगी। उसका आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले टक्कल बर्मन के पालतू कुत्ते ने बकरी के बच्चे पर हमला किया। मेमने को कुत्ते ने बुरी तरह काटा, जिसके कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई है। रोती-बिलखती बबीता का कहना था कि उसके घर पल रहा बकरी का बच्चा परिवार के सदस्य की तरह था।
जांच में जुटी पुलिस, पीएम के लिए भिजवाया शव
अभी तक पीड़ित के अलावा ऐसा कोई चश्मदीद नहीं मिला जो यह बता सकें कि बकरी के बच्चे को टक्कल बर्मन के कुत्ते ने ही काटा। दूसरी तरफ वेटरनरी अस्पताल से पीएम की रिपोर्ट मिलने में भी काफी वक्त लगेगा। पुलिस का स्टाफ भी परेशान है कि उनके सिर पर ये कैसी शिकायत का बोझ आन पड़ा है।