भोपाल. 1 सितंबर को महीने की शुरुआत के साथ ही सरकार ने किचन के बजट को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा किया है। इससे पहले 17 अगस्त को ही सरकार ने गैस सिलेंडर (Gas cylinder) की कीमत 25 रुपए बढ़ाई थी। 15 दिन के अंदर ही दोबारा कीमत बढ़ाने से गैस एजेंसी संचालक भी हैरान है।
MP के 13 जिलों में 950 रुपए का सिलेंडर
ग्वालियर में प्रदेश में सबसे महंगा सिलेंडर मिल रहा हैा यहां घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 968.50 रुपए है। कीमतें बढ़ने के बाद भोपाल में गैस सिलेंडर 890.50 रुपए का हो गया है। इस समय प्रदेश के 13 जिलों में सिलेंडर की कीमत 950 रुपए से ज्यादा की हो गई है।
कीमतों में बेतहाशा वृद्धि
गैस सिलेंडर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि का दौर जारी है। 2021 में पांचवीं बार गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है। इस साल फरवरी में 75 रुपए, मार्च में 50 रुपए, जुलाई में 25.50 रुपए, अगस्त में 25 रुपए और अब 1 सितंबर को 25 रुपए बढ़ाए गए हैं। इस तरह साल में प्रति सिलेंडर की कीमत 200 रुपए तक बढ़ चुकी है। हालांकि सरकार ने अप्रैल में सिलेंडर के दाम 10 रुपये घटाए थे।