/sootr/media/post_banners/97ff5b6baf363d8f4310238ad0d314229acc762ba37eb2713de0bb3cf90839b3.jpeg)
भोपाल. अगर आप भोपाल से ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं, तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर डबल लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है। यह कार सरईग्राम और गजरा बहरा स्टेशनों पर 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलता रहेगा। जिस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेल लाइन के काम की वजह से दो ट्रेन 2-2 दिन के लिए बंद रहेगी। इसके साथ ही भोपाल-हावड़ा समेत 6 ट्रेन के रूट बदले जाएंगे।
यह ट्रेन रहेगी रद्द
गाड़ी संख्या 22165 (भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस) 13 और 16 अप्रैल को और गाड़ी संख्या 22166 (सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस) 14 और 19 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के रूट बदलेंगे
गाड़ी संख्या 19413 (अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस) 13 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशन होकर और गाड़ी संख्या 19414 (कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस) 16 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 19698 (मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस) तारीख 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड स्टेशन होकर और गाड़ी संख्या 19607 (कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस) 14 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
वहीं गाड़ी संख्या 13025 (हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।