Damoh. दमोह में एक तेज रफ्तार ट्रक पलटने से दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई और कुछ मवेशी घायल हो गए। घटना तेजगढ़ थाना की इमलिया चौकी अंतर्गत हुई, यह मार्ग नौरादेही अभ्यारण्य के अंतर्गत आता है। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर दर्जनों मृत मवेशी मिले हैं। वहीं ट्रक के चालक-परिचालक मौके पर नहीं मिले। इस हादसे में केवल एक दो मवेशी ही जिंदा बच पाए हैं।
पुलिस ने की जान बचाने की कोशिश
पुलिस ने बताया है कि वे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया साथ ही जो मवेशी जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे उनको पानी भी पिलाया लेकिन कुछ क्षणों बाद उनकी मौत हो गई। ट्रक कैसे पलटा ट्रक कहां जा रहा था इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। केवल यह जानकारी मिल पाई है कि ट्रक महाराष्ट्र पासिंग का है। यह घटना झापन बेरियल के आगे और मोहरी ग्राम के बीच में हुई है। बताया जा रहा है या तो ट्रक साइड के चक्कर में पलटा है या फिर तेज रफ्तार में चलते हुए नौरादेही की सड़कों पर बने ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गया।
- ये भी पढ़ें
मवेशियों का हुआ अंतिम संस्कार
फिलहाल सभी मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद उन्हें दफना दिया गया है। पुलिस अब ट्रक के मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर का पता लगा रही है। फिलहाल मामले को जांच में लिया गया है।