DPI का आदेश-CM राइज स्कूल के प्राचार्य बेचेंगे यूनिफार्म, 2 जोड़ी यूनिफार्म के लिए पैरेंट‍्स को 1530रु. चुकाना होगा

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
DPI का आदेश-CM राइज स्कूल के प्राचार्य बेचेंगे यूनिफार्म, 2 जोड़ी यूनिफार्म के लिए पैरेंट‍्स को 1530रु. चुकाना होगा

BHOPAL. मध्य प्रदेश सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य अब स्टूडेंट‍्स को यूनिफार्म बेचेंगे। जी, हां ऐसा ही एक आदेश लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने 9 मई को जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार कक्षा पहली से लेकर कक्षा 8वीं तक छात्रों को गणवेश प्रदाय करने के लिए राशि प्रावधान है, लेकिन 9वीं से बारहवीं तक विद्यार्थियों को राशि प्रावधान नहीं है। इसीलिए गणवेश का मूल्य पालकों से ही लिया जाएगा। राशि प्राचार्य पालकों से लेंगे। 9वीं से 12वीं तक बालिकाओं के लिए दो जोड़ी गणवेश 1530 रुपए रहेगा। बालकों के लिए दो जोड़ी गणवेश 1070 रुपए में मिलेंगे। सीएम राइज विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए गणवेश की डिजाइन राष्ट्रीय डिजाइन संस्था ने तैयार की है।



आदेश में लिखा ये



डीपीआई द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को गणवेश प्रदाय करने के लिए शासन द्वारा राशि प्रावधानित है। लेकिन कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थियों को गणवेश प्रदाय करने के लिए शासन द्वारा राशि का प्रावधान नहीं है। इसलिए गणवेश का मूल्य पालकों से लिया जाना है। यह राशि प्राचार्य द्वारा पालकों से ली जाएगी।



publive-image



इतनी राशि में मिलेगी ड्रेस



जारी आदेश में विभाग ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत बालिकाओं के लिए 2 जोड़ी गणवेश के लिए 1530 रु. एवं छात्रों के लिए 2 जोड़ी गणवेश के लिए 1070 रु. है। निविदाकर्ता को गणवेश का भुगतान राज्यस्तर से विद्यालयों को जारी की जाने वाली स्कूलग्रांट से किया जाएगा। प्राचार्य पालकों से प्राप्त गणवेश के मूल्य की राशि स्कूल ग्रांट से होने वाले कार्यों करने के लिए व्यय कर सकेंगे इस संबंध में पालको को सूचित करें।



ये भी पढ़ें...



जबलपुर हाईकोर्ट ने जबलपुर आईजी को हलफनामा पेश करने कहा, 1 ही आरोप में 3 पुलिसकर्मियों को दी गई थी डिफरेंट सजा



प्रदेश में 9200 स्कूल बनेंगे आधुनिक



मप्र सरकार द्वारा नई शिक्षा पॉलिसी के तरह आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार राज्य में 9200 स्कूलों की स्थापना करेगी। इन स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को आधुनिक तरीके से शिक्षा उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य सरकार द्वारा खोले गए स्कूलों में बैंकिंग, अकाउंट, डिजिटल स्टूडियो, कैफेटेरिया, थिंकिंग एरिया, जिम, स्विमिंग पूल आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी।

 


MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज mp cm rise cm rise uniform cm school एमपी सीएम राइज सीएम राइज यूनिफार्म सीएम स्कूल