भोपाल में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयान को लेकर बीजेपी नेता डॉ. हितेश वाजपेयी बोले- झूठ एक्सप्रेस का हम पर्दाफाश करेंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयान को लेकर बीजेपी नेता डॉ. हितेश वाजपेयी बोले- झूठ एक्सप्रेस का हम पर्दाफाश करेंगे

BHOPAL. भोपाल में बीजेपी प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयान को लेकर पलटवार किया है। डॉ. वाजपेयी ने कहा कि काठ 2018 के चुनावों में कमलनाथ ने जनता को सब्जबाग दिखाए और हर वर्ग से झूठ बोला, लेकिन सरकार बनने के बाद जनता से वादाखिलाफी की, जिसके परिणामस्वरूप कमलनाथ सरकार गिर गई। कांग्रेस के नेता शायद ये भूल गए हैं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।



'झूठे वादों का पर्दाफाश करेंगे'



कांग्रेस ने 2018 में कर्जमाफी के झूठे वादे से जनता को बरगलाया था। इसी प्रकार हिमाचल, राजस्थान और कर्नाटक मे भी झूठे वादों की झड़ी लगाकर लोगों गुमराह किया। अब मध्यप्रदेश की जनता जो 'झूठ एक्सप्रेस' 2018 में मध्यप्रदेश से शुरू हुई थी, इसका समापन मध्यप्रदेश से ही 2023 में करेगी। हम एक तरफ बीजेपी द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस द्वारा विभिन्न राज्यों मे किये गए 'झूठे वादों' का पर्दाफाश भी करेंगे।



चुनाव आते ही कांग्रेस को क्यों याद आ रहे विकास के खोखले वादे?



डॉ. हितेश वाजपेयी ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस के पास कोई ईमान नहीं रह गया है, इसलिए वे झूठे वादों की बयानबाजी करके जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रचार प्रभारी पवन खेड़ा का ये कहना कि चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा बेहद हास्यास्पद है। जिस कांग्रेस ने चुनाव में किया अपना कोई वादा किसी भी राज्य में पूरा ही ना किया हो, उसका सच्चाई से कोई नाता ही नहीं है। उसके नेताओं के मुंह से विकास की बात ही बेकार लगती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा शायद ये भूल चुके हैं कि प्रदेश में जब 15 महीने कमलनाथ सरकार थी, तब भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी गई थीं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पैसों की कमी का हवाला देकर जहां बीजेपी सरकार में शुरू हुए विकास के काम रोक दिए थे, वहीं दूसरी तरफ वल्लभ भवन को लूट का अड्डा बना दिया था।



ये खबर भी पढ़िए..



सिंधिया ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, वीडियो वायरल; मंच से कहा- मेरा संबंध आपसे व्यक्तिगत है राजनीतिक नहीं



'बीजेपी को मिलेगा जनादेश'



डॉ. हितेश वाजपेयी ने कहा कि मध्यप्रदेश में अपना राजनीतिक चरित्र खो चुके कांग्रेस के दोनों नेताओं को शिवराज जी जैसे कद्दावर और लोकप्रिय नेता के सामने खड़े होने के लिए बहुत हिम्मत और नैतिक शक्ति की जरूरत होगी, जो कांग्रेस में दुर्लभ है। हम हमारे संगठन के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी के नेतृत्व में सन्निष्ठ भाव से सभी कार्यकर्ता एकनिष्ठ होकर मध्यप्रदेश को एक बेहतर और जनोन्मुखी सरकार मिले इसके लिए अनथक काम करेंगे। वहीं, कांग्रेस के कमलनाथ और दिग्विजय सिंह केवल अपनी संतानों के लिए अपना आखिरी दांव जनता की आंखों मे धूल झोंककर खेल रहे हैं। युवा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में एक युवा बीजेपी के सामने बुजुर्ग नेतृत्व वाली कांग्रेस ठीक से खड़ी भी ना हो पाएगी। उन्होंने कहा कि हम नरेन्द्र मोदी जी के विजन, शिवराज जी के मिशन और विष्णुदत्त शर्मा जी के परिश्रम से विजयी जनादेश प्राप्त करेंगे, हमें विश्वास है।


Madhya Pradesh Congress मध्यप्रदेश कांग्रेस Madhya Pradesh BJP मध्यप्रदेश बीजेपी पवन खेड़ा Pawan Kheda Dr. Hitesh Vajpayee hit back on the statement डॉ. हितेश वाजपेयी बयान पर पलटवार