देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सीधी में हुई बस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया एवं घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। डॉ. गोविंद सिंह ने इस घटना के लिए परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत को जिम्मेदार ठहराते हुई नैतिकता के नाते उनसे मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की।
परिवहन विभाग की मिलीभगत से चल रही हैं ऐसी बसें
डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते बसों में ओवर लोड, अनफिट और इस रूट का इन बसों का परमिट भी नहीं था और ना ही बीमा था। उन्होंने इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 60 से अधिक घायल है और लगभग 15 से अधिक लोगों की मृत्यु होने की सूचना मिल रही है। मृतकों एवं घायलों में सर्वाधिक कोल आदिवासी समुदाय के लोग है, जोकि देश के गृह मंत्री के सतना में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के नेताओं के द्वारा उन्हें प्रलोभन देकर बस में भरकर लाए गए थे।
'सीएम पॉलिटिकल इवेंट बन्द करें'
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अभी तक इस मामले में सरकार ने कोई नैतिक जिम्मेदारी तक नहीं ली है जबकि इतने आदिवासियों को असमय काल के गाल में समाना पड़ा। डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राजनीतिक इवेन्ट बंद करने की मांग की है कि ताकि इस प्रकार के हादसे की पुनरावृति ना हो।
ये खबर भी पढ़िए..
मृतकों के परिजन को दिए जाएं 50-50 लाख
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन को 50 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 25 लाख रुपए और साधारण घायलों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की भी मांग सरकार से की है। इसके साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग भी की है।