BHOPAL. पिछले सप्ताह बारिश, ओले और तेज हवाओं से मौसम खराब हो गया था। अब लोगों को इससे राहत मिली है। बताते हैं मध्यप्रदेश में सिस्टम की एक्टिविटी कमजोर हुई है। जिससे रविवार (26 मार्च) को प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में फिर पश्चिमी विक्षोभ की एक्टिविटी बढ़ सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ कमजोर
मौसम विभाग के मुताबिक अभी पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो गया है। जिसके कारण अब केवल भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बादल छाए जाएंगे। ग्वालियर-चंबल में पश्चिमी विक्षोभ स्ट्रॉन्ग दिख रहा था, लेकिन यहां भी कमजोर पड़ गया है। रविवार (26 मार्च) को जबलपुर समेत सिवनी, मंडला, बालाघाट, शहडोल में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। एक अप्रैल से नया सिस्टम बन रहा है, लेकिन कितना स्ट्रॉन्ग होगा, यह आने वाले दिनों में पता चलेगा। हालांकि, इस बीच तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें...
24 मार्च से मौसम बदल गया
राजस्थान के ऊपर चक्रवात बनने और श्रीलंका से नॉर्थ मध्यप्रदेश की तरफ ट्रफ लाइन आने के कारण 24 मार्च से मौसम बदल गया। मुरैना, जबलपुर और सागर में पहले दिन बूंदाबांदी हुई। वहीं, ग्वालियर-अनूपपुर में हल्की बौंछारें गिरी थीं।
पहले यह थी संभावना
26 मार्च को भोपाल संभाग के जिलों और नर्मदापुरम में ओलावृष्टि के आसार थे। आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना रही। रीवा, सागर, चंबल संभाग के साथ ग्वालियर-दतिया में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना बताई गई थी। शहडोल-जबलपुर संभाग में ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलने के आसार थे। इन जिलों में मौसम तो बदला रहेगा, लेकिन तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना कम ही है।
भोपाल में दो दिन तेज गर्मी
भोपाल में रविवार (26 मार्च) को बादल छाए रहेंगे, लेकिन 27 और 28 मार्च को तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। इससे दिन का तापमान 35 डग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, रात में तापमान 19-20 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, शनिवार (25 मार्च) को कई शहरों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
No comment yet
पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर विवादित बयान को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने जताया खेद, पहले कहा था इन्होंने धर्म की बड़ी दुकान खोली
उज्जैन के महाकाल लोक में हवा में उड़ी 6 मूर्तियों की लागत 66 लाख, मूर्तियां अंदर से खोखली थीं और बेस बहुत कमजोर था
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले MP के ये 6 राजनीतिक दल अमान्य करार, चुनाव आयोग ने सूची से हटाया
इंदौर में राजवाड़ा पर अहिल्या लोक पर व्यापारियों का विरोध शुरू, रास्ते बंद होने से व्यापार चौपट होने की आशंका
ग्वालियर में कांग्रेस के बालेंदु शुक्ला बोले- बीजेपी में सब ठीक नहीं, मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा- पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं