Damoh. दमोह देहात थाना के राजनगर तालाब के समीप शुक्रवार की शाम शराब के नशे में बाइक चला रहे तीन युवक ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गए जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीसरा उछलकर दूर खाई में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ एकित्रत हो गई और तत्काल जबलपुर नाका चौकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखवाया गया है और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
छतरपुर का रहने वाला है मृतक
इस घटना में घायल हुए नरेंद्र पिता गोरे आदिवासी 20 वर्ष निवासी पाली थाना बकस्वाहा जिला छतरपुर ने बताया कि वह अपने रिश्ते के भाई छोटू उर्फ राजेंद्र आदिवासी 21 वर्ष और हल्ले रैकवार के साथ बाइक से एरोरा गांव में छोटू की ससुराल आए थे। वहां से वापस दमोह आते समय तीनों ने काफी अधिक शराब का सेवन कर लिया था। नरेंद्र बाइक पर सबसे पीछे बैठा था। राजनगर तालाब के समीप पहुंचते ही ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 34 ए 9414 जो कि दमोह से एरोरा गांव की ओर जा रहा था उनकी बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे वह खाई में जा गिरा और उसका भाई छोटू और हल्ले बाइक में ही फंसे रहे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
- यह भी पढ़ें
सूचना मिलने पर जबलपुर नाका चौकी प्रभारी रामअवतार पांडे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और 108 की सहायता से तीनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां दोनों मृतकों के शव अस्पताल के शव ग्रह में रखवाए गए और घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया। इस घटना में एक मृतक का सिर बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया है। पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी ने बताया कि तीनों बाइक सवार सामने आ रहे ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गए थे जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई और तीसरे घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पन्ना से इंदौर जा रही यात्री बस को ट्रक ने मारी टक्कर
पन्ना से इंदौर जा रही ओम साईं राम कंपनी की यात्री बस गुरूवार रात दमोह हटा मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तत्काल डायल 100 की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ओम साईं राम कंपनी की यात्री बस जब देहात थाना के हटा नाके के समीप पहुंची। इसी दौरान एक ट्रक रिवर्स हो रहा था जिससे बस के पीछे स्लीपर में ट्रक की टक्कर हो गई। जिससे स्लीपर कोच में सो रही महिला यात्री ज्योति पटेल और सीट पर
बैठे नरेंद्र प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल चालक ने बस रोकी और डायल 100 पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज शुरू किया गया।